मध्य प्रदेश के रीवा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को खेत में दफना दिया और उस पर सब्जियों का ढेर लगाकर सुराग मिटाने की कोशिश की. आरोपी पति नौ माह से फरार था, जिसे अब प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, यह सनसनीखेज मामला रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित खेत का है. यहां के रहने वाली रामवती मांझी अपने पति देवमुनि मांझी और बेटी के साथ रहती थी. आरोपी सब्जी की खेती करता था और परिवार भी खेती में मदद करता था. 11 अक्टूबर 2024 को रामवती का बेटा अभिलाष मांझी जब खेत पहुंचा तो मां गायब थी.
यह भी पढ़ें: JNU के कुलपति को भी कहा जाएगा 'कुलगुरु', CM मोहन यादव बोले- केंद्रीय यूनिवर्सिटी ने भी अपनाया मध्य प्रदेश का नवाचार
पूछने पर बहन ने बताया कि मां प्रयागराज गई हैं. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद सोहागी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस जांच में सामने आया कि रामवती की खेत में ही हत्या कर दफनाया गया है. जांच के दौरान शव की बरामदगी हुई और मामला हत्या में बदल दिया गया.

एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया, 59 वर्षीय आरोपी देवमुनि मांझी ने पत्नी को कीटनाशक पिलाकर मार दिया और खेत में कब्र बनाकर शव को दफना दिया. बाद में खेत में लगी सब्जी की फसल को ट्रैक्टर से उखाड़कर कब्र पर ढेर लगा दिया और बेटी को साथ लेकर फरार हो गया.
डीआईजी रीवा जोन ने आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने आरोपी को प्रयागराज के घूरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हत्या में प्रयुक्त ट्रैक्टर भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.