scorecardresearch
 

गर्भपात करने वाले अस्पताल पर तृप्ति देसाई ने पोती कालिख

तृप्ति ने लिखित में शिकायत मिलने के बाद क्षेत्रीय वैघकीय अधिकारी को ये जानकारी दी. पुणे नगरनिगम ने अस्पताल को सील लगाने के बावजूद अस्पताल के डाक्टर ने सबी फाइलों को गायब कर दिया.

Advertisement
X
अस्पताल में होता था गर्भपात
अस्पताल में होता था गर्भपात

भूमाता महिला ब्रिगेड की तृप्ति देसाई और उनकी महिला कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुणे के श्री अस्पताल पर कालिख पोती. तृप्ति ने कहा कि गर्भपात करना और सबूत मिटाने वाले डॉ. सुलभा पाटिल और उनकी पत्नी सुधाकर पाटिल पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

तृप्ति ने लिखित में शिकायत मिलने के बाद क्षेत्रीय वैघकीय अधिकारी को ये जानकारी दी. पुणे नगरनिगम ने अस्पताल को सील लगाने के बावजूद अस्पताल के डाक्टर ने सबी फाइलों को गायब कर दिया.

अस्पताल की नर्स रिहाना शेख ने यह जानकारियां तृप्ति देसाई को दी, जिसके बाद विश्रांतवाड़ी पुलिस ने शिकायत दर्ज की. पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम ना उठता देख तृप्ति ने यह कदम उठाया.

Advertisement
Advertisement