युवती के साथ रेप कर उसका अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया में फैलाने की धमकी देकर पचास हजार रुपये की मांग करने वाले नदीम शेख को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा घटनाक्रम...
पुणे के पुरंदर कोलीवाडा निवासी एक किसान की 21 साल की बेटी जून में कॉलेज की छुट्टी होने पर घाटकोपर निवासी अपनी मौसी के घर आई थी, इसी दौरान मौसी के पड़ोस में जूते की दुकान पर काम करने वाले और मुंब्रा में रहने वाले नदीम शेख से युवती की मुलाकात हुई. युवती ने नदीम को बताया की उसे अच्छे नंबर नहीं मिलते है, जिसके चलते वह बहुत परेशान रहती है. नदीम ने उसे अपने झांसे में लिया.
ताबीज बनवाने का झांसा देकर किया रेप...
नदीम युवती को समस्याओं से निजात दिलाने का ताबीज बनवाने के लिए मुंब्रा ले गया. जहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर युवती के साथ रेप किया और वीडियो बना लिया. बाद में वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पचास हजार रुपये की मांग करने लगा. परेशान युवती ने आखिरकार अपने पिता को जानकारी दी. शेख के खिलाफ पिछले दिनों मुंब्रा पुलिस में मामला दर्ज किया गया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया.