मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक आदिवासी नवविवाहिता युवती के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर हैं. पति की पिटाई के बाद नौ लोगों ने युवती के साथ गैंगरेप किया था.
गृह मंत्री उमा शंकर गुप्ता का कहना है आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बलात्कार ऐसा मामला है कि पूर्वाभास नहीं हो सकता और पहले से पुलिस भी नहीं लगायी जा सकती. गृह मंत्री ने कहा प्रदेश में पुलिस जल्दी कार्यवाही करके कठोर सजा दिलवा रही है.
दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है प्रदेश बलात्कार के मामले में देश में नम्बर वन है और बलात्कार रोकने में सरकार नाकामयाब है इसलिए सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.