scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: नवाब मलिक पर अमृता फडणवीस का पलटवार, बोलीं- इन्हें बचाना है जमाई और काली कमाई

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने मलिक के लिए कहा कि इन्हें अपनी काली कमाई बचानी है.

Advertisement
X
Amruta fadnavis and Nawab Malik
Amruta fadnavis and Nawab Malik
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवाब महिला को अमृता फडनवीस का जवाब
  • 'इन्हें बचाना है जमाई और काली कमाई'

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उन्होंने एक बार फिर ट्वीट के जरिए राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने मलिक के लिए कहा कि- इन्हें अपनी काली कमाई बचानी है.

अमृता ने लिखा- बिगड़े नवाब ने- प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स बुलाई- लेकिन हर बार झूठ और मक्कारी की ही बातें हमें सुनाई, लक्ष्य इनका एक ही है,मेरे भाई- बचाना है इन्हें अपना जमाई और काली कमाई!

इससे पहले नवाब पर हमला करते हुए अमृता ने यह तक कह दिया था कि  "अगर वो पुरुष हैं तो मेरे जरिए देवेंद्र को निशाना ना बनाएं."

बता दें कि नवाब मलिक ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमृता फडणवीस और देवेंद्र फडनवीस के साथ एक ड्रग तस्कर की तस्वीर को शेयर किया था. इस फोटो को शेयर करते हुए मलिक ने लिखा था, "चलो आज बीजेपी और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पे चर्चा करते है." तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति को नवाब ने जयदीप राणा बताया था जो एक ड्रग्स पेडलर है और इस समय जेल में है. राणा को इसी साल एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement