scorecardresearch
 

MP: असली किन्नरों से हुआ नकली किन्नर का सामना, साड़ी उतारकर पूरे गांव में जुलूस निकाला

घटना मंदसौर के पिपलिया मंडी के बही गांव की है. यहां एक युवक नकली किन्नर बनकर पहुंचा. अचानक यहां असली किन्नर पहुंच गए. किन्नरों ने युवक युवक की साड़ी भी फाड़ दी और उसे नग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रामीणों ने रिकॉर्ड किया घटना का वीडियो
  • मंदसौर के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र की घटना

पैसों की चाहत में लोग कई बार गलत काम करने से भी बाज नहीं आते और अंत में उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर में सामने आया. यहां एक युवक को किन्नर बनकर लोगों से पैसे वसूलना भारी पड़ गया. युवक का सामना जब असली किन्नरों से हुआ तो उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की. गुस्साए किन्नरों ने वह साड़ी भी फाड़ दी, जो युवक पहने हुए था. किसी भी पक्ष की तरफ से इस मामले में अब तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. 

घटना मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के बही गांव की है. यहां एक युवक नकली किन्नर बनकर गांव के लोगों से पैसे वसूल रहा था. इस दौरान ही वहां अचानक असली किन्नर पहुंच गए. किन्नरों ने युवक से पड़ताल शुरू कर दी और शक होने पर उसे पकड़कर मारपीट करने लगे. गुस्से में किन्नरों ने युवक की साड़ी भी फाड़ दी और उसे नग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया. ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पिपलिया मंडी थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि इस मामले में कोई भी पीड़ित अभी थाने में शिकायत के लिए नहीं आया है. काफी समय से युवक नकली किन्नर बनकर गांव में घूम रहा था. इसकी जानकारी, जब इसकी असली किन्नरों को मिली तो उन्होंने मारपीट की .

Advertisement

होशंगाबाद में हुई थी किन्नर से मारपीट

इससे पहले 1 सितंबर 2021 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक किन्नर से मारपीट का मामला सामने आया था. आरोपी ने किन्नर को पीटकर उसका वीडियो वायरल कर दिया था. वीडियो में बदमाश किन्नर को थप्पड़ मारने के साथ-साथ बेहरहमी से लात मारते भी नजर आया था. पुलिस ने आरोपी की पहचान आदतन अपराधी के तौर पर की थी.

Advertisement
Advertisement