scorecardresearch
 

'मेरे बच्चे डूब गए.. मेरे पति डूब गए, कृप्या उन्हें बचा लो, कृप्या उन्हें बचा लोग', रो-रोकर गुहार लगाती रही महिला

वडोदरा के पास गंभीरा ब्रिज रविवार सुबह अचानक टूट गया, जिससे पांच गाड़ियां महिसागर नदी में गिर गईं. मुजकूवा गांव के पढियार परिवार के 7 लोग बगदाना मंदिर दर्शन को निकले थे, जिनमें से 6 की मौत हो गई. एक महिला सोनल पढियार किसी तरह बाहर निकली और मदद के लिए चीखती रही, लेकिन बाकी लोगों को नहीं बचाया जा सका.

Advertisement
X
गंभीरा ब्रिज का एक हिस्सा टूटा
गंभीरा ब्रिज का एक हिस्सा टूटा

गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. गंभीरा ब्रिज का एक हिस्सा अचानक टूट गया, जिससे पांच गाड़ियां महिसागर नदी में गिर गईं. इन गाड़ियों में एक इको कार भी थी, जिसमें मुजकूवा गांव के पढियार परिवार के 7 लोग सवार थे. हादसे में बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोगों को बचा लिया गया. महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता था.

परिवार गुरुपूर्णिमा के अवसर पर बगदाना मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था. जैसे ही उनकी इको कार ब्रिज पर पहुंची, अचानक ब्रिज का हिस्सा टूट गया और कार सीधा नदी में जा गिरी. कार में सवार महिला सोनल पढियार किसी तरह नदी के पानी से बाहर निकल आई. सोनल ने चिल्लाकर मदद की गुहार लगाती रही मेरे बच्चे डूब गए.. मेरे पति डूब गए, कृप्या उन्हें बचा लो. लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

गंभीरा ब्रिज का एक हिस्सा टूटा

इसके अलावा सोनल पढियार ने बताया कि हम सात लोग कार में थे. दो बाइक और एक ट्रक भी आगे चल रहे थे. ट्रक के साथ हमारी गाड़ी भी नदी में गिर गई. मैंने बच्चों को बचाने के लिए बहुत चिल्लाया, लेकिन कोई जल्दी नहीं आया. करीब एक घंटे बाद लोग पहुंचे और मुझे बाहर निकाला. बाकी सभी डूब गए.

Advertisement

बच्चों समेत कई लोगों की मौत

मृतकों में रमेश पढियार, वैदिका पढियार और नैतिक पढियार के नाम सामने आए हैं. सोनल का इलाज अस्पताल में जारी है. इस हादसे से गांव और परिवार में मातम पसरा है. इस दर्दनाक घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों को दो लाख रुयये और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी. इसके अलावा राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50 हजार देगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement