scorecardresearch
 

गुजरात: ट्रक से शराब पकड़ने वाली कांग्रेस MLA के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस

वैसे तो गुजरात में शराबबंदी है, फिर भी गुजरात में हर साल करोड़ों की शराब बरामद होती है. कांग्रेस नेता भी शराब तस्करी का आरोप लगाते रहते हैं. विपक्षी दल पड़ोसी राज्य राजस्थान से बड़ी तादाद में शराब गुजरात में लाने और बेचने का भी आरोप लगाते रहे हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर. -फाइल फोटो
कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मामले में कांग्रेस विधायक और प्रशासन आमने-सामने
  • कांग्रेस ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की

राजस्थान से सटे गुजरात के बनासकांठा जिले के वाव की कांग्रेस की विधायक गेनीबेन ठाकोर ने शनिवार की रात 'जनता रेड' करते हुए एक ट्रक से भारी तादाद में शराब जब्त किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस की नजरों के सामने से ऐसे गैरकानूनी तरीके से गुजरात में शराब लाई जाती है.

विधायक और उनके समर्थकों की ओर से किए गए इस जनता रेड में ट्रक ड्राइवर समेत एक अन्य को पकड़ लिया गया और उनकी पिटाई की गई. कुछ देर के लिए दोनों को बैठा कर रखा गया. अब विधायक की जनता रेड को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.

उधर, अपने खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद महिला विधायक एक्शन में आ गईं और उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाएंगी. गेनीबेन ठाकोर ने कहा कि शराब तस्करों (Bootlegger) के खिलाफ उनकी ये जंग काफी मजबूत होगी, वे रुकेंगी नहीं. वहीं बनासकांठा के ही कांग्रेस के विधायक गुलाबसिंह का कहना है कि जनता रेड के मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए. 

मामले में कांग्रेस विधायक और प्रशासन आमने-सामने

इस पूरे मामले में अब प्रशासन और कांग्रेस के विधायक आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, शराब का अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बजाए विधायक के खिलाफ इस तरह से मामला दर्ज होने को लेकर अब कांग्रेस इस पूरे मामले में आंदोलन के मुड में है. विधायक की जनता रेड के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और 174 स्थानों पर पुलिस ने रेड की. 

Advertisement

वहीं सोशल मीडिया पर गेनीबेन ठाकोर के खिलाफ एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें महिला विधायक के पति और बेटे पर शराब का व्यापार करने का आरोप लगाया जा रहा है. गेनीबेन ने इस आरोप को लेकर कहा कि अगर मेरे पति और बेटे के खिलाफ शराब बेचने का आरोप है तो उसका सबूत भी दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह के पोस्ट वायरल कर रहे हैं, उनके खिलाफ मैं मामला दर्ज कराऊंगी और मानहानि का मुकदमा भी करूंगी. 

गौरतलब है कि इनदिनों गुजरात में विधानसभा का सेशन चल रहा है. ऐसे में गुजरात में शराबबंदी के बावजूद शराब बेचने के मुद्दे पर हंगामा होना तय माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement