scorecardresearch
 

Jamnagar: पत्नी के प्रेमी ने जीप से मारी बुलेट को टक्कर, पति की मौके पर ही मौत, ऐसे खुला हत्या का राज

जामनगर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पति बुलेट से घर लौट रहा था, तभी आरोपी प्रेमी ने कार से टक्कर मारकर उसे कुचल दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा हुआ है, जिसमें हत्या की पूरी साजिश पहले से रची गई थी.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

गुजरात के जामनगर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. वारदात जामनगर-कलावड हाईवे पर विजरखी डेम के पास हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

मृतक की पहचान 30 वर्षीय रवि धीरजलाल मारकाणा के रूप में हुई है, जो जामनगर के रणजीत सागर रोड इलाके में रहता था. रवि अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से कालावड़ से जामनगर लौट रहा था. तभी उसकी पत्नी रिंकल और उसके प्रेमी अक्षय छगनभाई डांगरिया ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

आरोपी अक्षय अपनी जीप (GJ-20-AQ-8262) से रवि का पीछा करता रहा और विजरखी डेम के पास रवि की बुलेट (GJ-27-DJ-9310) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस जांच में सामने आया कि रिंकल और अक्षय के बीच प्रेम संबंध थे. रवि उनके रास्ते की रुकावट बन रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

घटना के बाद रवि के पिता धीरजलाल मारकाणा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई जीप और दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा जारी है.

(रिपोर्ट- दर्शन ठक्कर)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement