scorecardresearch
 

ब्रिटिश नागरिकों ने प्लेन क्रैश से पहले बनाया वीडियो, पीछे विजय रूपाणी भी दिखे

विमान में बैठने से पहले दो ब्रिटिश नागरिकों का एक वीडियो सामने आया है. दोनों ब्रिटिश नागरिक एयरपोर्ट पर बैठे और हंसी मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अफसोस ये उनका आखिरी वीडियो बन गया. इस वीडियो में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
 ये वीडियो ब्रिटिश नागरिकों ने बनाया था, जिसमें विजय रूपाणी दिखाई दिए
ये वीडियो ब्रिटिश नागरिकों ने बनाया था, जिसमें विजय रूपाणी दिखाई दिए

अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन AI-171 गुरुवार को क्रैश हो गया. विमान में बैठने से पहले दो ब्रिटिश नागरिकों का एक वीडियो सामने आया है. दोनों ब्रिटिश नागरिक एयरपोर्ट पर बैठे और हंसी मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अफसोस ये उनका आखिरी वीडियो बन गया. इस वीडियो में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी दिखाई दे रहे हैं. वह एयरपोर्ट के अंदर जा रहे हैं, उन्होंने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी.

वहीं, अपने वेलनेस पेज 'वेलनेस फाउंड्री' पर पोस्ट की गई एक स्टोरी में संस्थापक जेमी रे मीक और फियोनगल ग्रीनलॉ-मीक फ्लाइट में चढ़ने का इंतजार करते हुए अच्छे मूड में दिखाई दे रहे हैं. कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए फियोनगल ने कहा कि हम एयरपोर्ट पर हैं. बस थोड़ी देर में बोर्डिंग कर रहे हैं. अलविदा भारत. वहीं, जेमी ये कहते दिख रहे हैं कि अब हम इंग्लैंड वापस जा रहे हैं. इसी दौरान दोनों ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक किया.

फियोनगल ने क्लिप के अंत में कहा कि खुशी-खुशी, शांति से वापस लौट रहे हैं. ये कहते वक्त फियोनगल काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं. हालांकि अब ये स्टोरी हटा दी गई है.

जेमी द्वारा शेयर की गई एक और इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों को अहमदाबाद के एक होटल में दिखाया गया है, जिसमें बैकग्राउंड में देवदास का गाना बज रहा है. वीडियो गुरुवार को दोपहर 1 बजे के आसपास एअर इंडिया की फ्लाइट के उड़ान भरने से थोड़ी देर पहले अपलोड किया गया था. 

Advertisement

दुख की बात ये है कि जिस विमान में वे अहमदाबाद से सवार हुए थे, वह सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद क्रैश हो गया. विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्यों समेत 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे.

एअर इंडिया के इस विमान ने लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन टेक-ऑफ  करते ही MAYDAY कॉल के बाद प्लेन क्रैश हो गया और एयरपोर्ट के पास एक सरकारी अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement