scorecardresearch
 

Delhi Metro Blue Line News: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी, इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक रूट प्रभावित

Delhi Metro Blue Line News: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी की वजह से इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक वाला रूट प्रभावित हो गया है. लिहाजा मेट्रो की रफ्तार काफी स्लो हो गई है. कई मेट्रो एक के पीछे एक कतार में लगी हुई हैं. ऐसे में मेट्रो से ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सर्विस जारी पर मेट्रो की रफ्तार हुई धीमी
  • समस्या दूर करने में लगेंगे कई घंटे

Delhi Metro Blue Line News:  दिल्ली-NCR की लाइफलाइन की कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में मंगलवार को एक बार फिर से तकनीकी खराबी आ गई है. बताया जा रहा है कि यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के बीच सिग्नलिंग में परेशानी आ रही है. इन दोनों स्टेशनों के बीच सर्विस भले ही जारी है, लेकिन मेट्रो की रफ्तार काफी धीमी है. इस वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

दरअसल, मेट्रो से हजारों लोग सुबह के वक्त यात्रा करते हैं. यही वक्त दफ्तर जाने का होता है. ऐसे में मेट्रो में खराबी आने पर लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी देरी हो सकती है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बयान जारी कर कहा है कि इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक की सेवाओं में देरी हो रही है. हालांकि दूसरी सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है. 

 

दिल्ली मेट्रो की ओर से बताया गया है कि इन दोनों स्टेशनों के बीच में सर्विस स्लो होने की वजह से बंचिंग की दिक्कत आ रही है. यानी गाड़ियां एक-दूसरे के पीछे कतार में लगी हुई है. क्योंकि ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो की सबसे ज्यादा व्यस्त लाइनों में से एक है और सुबह के वक्त काफी कम फ्रीक्वेंसी पर मेट्रो सेवाएं ऑपरेट होती हैं. इसलिए लोगों को मुश्किल ज्यादा होगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सिग्नलिंग की दिक्कत को दुरुस्त करने में कुछ घंटों का वक्त लगेगा. यानि सुबह जो पीक टाइम है, उस दौरान दिक्कत बनी रहेगी. 

हाल ही में दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में आज दिक्कत देखने को मिली. इसकी वजह से मेट्रो सर्विस करीब 45 मिनट तक बाधित रही थी. DMRC के मुताबिक, इंद्रलोक और पीतमपुरा के बीच मेट्रो सर्विस में दिक्कत आई थी. फिलहाल यहां ट्रेन सर्विस सामान्य है. इस दिक्कत का असर बाकी किसी मेट्रो लाइन पर नहीं हुआ था.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement