scorecardresearch
 

गाजियाबाद में छह दिन और बिजली संकट

मुरादनगर में बिजली का टावर गिरने के बाद पूरा गाजियाबाद बिजली कटौती से जूझ रहा है. हालांकि अब हालात पहले से कुछ बेहतर हुए हैं.

Advertisement
X

मुरादनगर में बिजली का टावर गिरने के बाद पूरा गाजियाबाद बिजली कटौती से जूझ रहा है. हालांकि अब हालात पहले से कुछ बेहतर हुए हैं.

अब गाजियाबाद के तमाम इलाकों में चार से पांच घंटे की कटौती हो रही है. पहले ज्यादातर इलाकों में 10 से 12 घंटे कटौती हो रही थी. गाजियाबाद के संजय नगर, गोविंदपुरम, साहिबाबाद, शालीमार गार्डन और राजेंद्र नगर में करीब 5 घंटे की कटौती हो रही है. इसके अलावा मोहन नगर, नेहरू नगर, कवि नगर और शास्त्री नगर के लोगों को भी बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है.

गाजियाबाद के कुछ इलाकों में नोएडा से भी बिजली सप्लाई की जा रही है. फिलहाल गाजियाबाद में बिजली की हालत कुछ सुधरी है लेकिन पानी की परेशानी अभी कम नहीं हुई है. ज्यादातर इलाके के लोग पानी के लिए भी तरस रहे है! जबकि नगर निगम ने दावा किया है की पानी की सप्लाई के लिए पम्प पर जेनेरेटर लगाए  गए है! कुछ इलाकों के लोग हैंडपंप के भरोसे पानी की जरूरत पूरी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement