scorecardresearch
 

दिल्ली में बढ़ेंगे बिजली के दाम, शीला ने दिए संकेत

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के संकेत दिए हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि जो बिजली कंपनियां बेहतर सुविधाएं मुहैया नहीं कराती उनका लाइसेंस कैंसिल करने के विकल्प भी खुला हुआ है.

Advertisement
X
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बिजली की दरों में फिर बढ़ोत्तरी के संकेत दिए हैं. इसके साथ उन्होंने कहा है कि जो बिजली कंपनियां बेहतर सुविधाएं मुहैया नहीं कराती उनका लाइसेंस कैंसिल करने के विकल्प भी खुले हैं.

शीला दीक्षित ने कहा कि कटौती को लेकर एक बिजली कंपनी के मैनेजमेंट को साफ तौर पर चेतावनी दे दी गई है कि उनकी सेवाएं काफी खराब हैं. बिजली कंपनियों के साथ एक मीटिंग में शीला दीक्षित ने बिजली कंपनियों को राजधानी के कई इलाकों में कटौती के समय की सूची सौंपी. उन्होंने कहा कि जिन तकनीकी खराबियों से कटौती हो रही है उसे तत्काल दूर करना चाहिए.

इस बीच, राजधानी में आयोजित एक प्रोग्राम में शीला दीक्षित ने कहा कि बिजली संकट को दूर करने के लिए बवाना प्लांट तैयार किया गया था लेकिन गैस की कमी होने से 1500 मेगावॉट का ये प्लांट कारगर साबित नहीं हो रहा है. उनके मुताबिक बमनौली प्लांट इस वजह से शुरू नहीं किया जा सका क्योंकि गैस काफी महंगी हो चुकी है. सीएम ने कहा कि हरियाणा की मदद से झज्जर में 700 मेगावॉट के कोयले पर आधारित प्लांट से बिजली लेने का इंतजाम किया गया था लेकिन उत्पादन का खर्च बढ़ जाने से ये काफी महंगा पड़ेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली की दरें 50 फीसदी महंगी हो गई हैं. इसके बावजूद मीडिया में इस खबर की चर्चा नहीं हुई लेकिन दिल्ली में बिजली की दरें थोड़ी ही बढ़ने पर हो-हल्ला शुरू हो जाता है.

गौरतलब है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कुछ दिन पहले आसमान छूते बिजली के बिल पर अजीबोगरीब बयान दिया था. शीला दीक्षित ने कहा था कि कि अगर किसी परिवार को ऐसा लगता है कि बिजली का बिल मेरी आमदनी से बाहर है और मैं ये नहीं चुका सकता तो भैय्या दो की जगह एक बल्ब जला लो, कूलर ना चलाओ, पंखा ना चलाओ, रेफ्रीजरेटर ना चलाओ या कभी उसे बंद कर दो. उन्होंने कहा कि टीवी 24 घंटे ना चलाओ, कभी-कभी चलाओ. वाशिंग मशीन भी है तो उसको भी मत चलाओ.

Advertisement
Advertisement