scorecardresearch
 

बेटी के साथ बाप करता था रेप, बच्‍ची की मां के सामने ही करता था गंदी हरकत

कीर्ति नगर में एक बाप अपनी आठ साल की बच्‍ची से पिछले पांच सालों से रेप कर रहा था. यही नहीं यह दरिंदा बाप अपनी पत्‍नी के सामने बेटी से घिनौनी हरकत करता और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता.

Advertisement
X

कीर्ति नगर में एक बाप अपनी आठ साल की बच्‍ची से पिछले पांच सालों से रेप कर रहा था. यही नहीं यह दरिंदा बाप अपनी पत्‍नी के सामने बेटी से घिनौनी हरकत करता और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता.

राजधानी में पुलिस कमिश्नर भले ही बदल गए हों, लेकिन मासूम पर होनेवाले घिनौने अत्यचार में कोई कमी नहीं है. ताजा घटना पश्चमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके की है, जहां एक बाप पर अपनी बेटी से पिछले कई साल से दुष्कर्म करने का आरोप है. उसकी बेशर्मी इतनी थी कि अपनी पत्नी के सामने वह गन्दी हरकत करता था और जब मां कुछ कहती तो जान से मरने की धमकी देता.

जब लड़की की हालत बिगड़ने लगी, तब जाकर लड़की ने अपने पड़ोस में रहनेवाले व्यक्ति को घटना के बारे में बताया. पड़ोसी की मदद से मामला पुलिस की जानकारी में आया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित मासूम का डीडीयू में इलाज चल रहा है.

एनजीओ, टेक्स्ट के सदस्‍य मैग्लीन मेरिन ने बताया कि बच्‍ची आठ साल की है और यह बाप तीन साल की उम्र से उससे रेप कर रहा है. मां विरोध करती तो दोनों को जान से मारने की धमकी देता. बच्‍ची की हालत अब बहुत खराब है और उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement
Advertisement