scorecardresearch
 

दिल्ली : ग्रेटर कैलाश में BJP के युवा नेता ने की खुदकुशी, खुद को मारी गोली

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता करन बांका ने खुद की गोली मार आत्महत्या कर ली है. करन बांका ने अपने पीएसओ दिनेश की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मौत के घाट उतारा.

Advertisement
X
BJP सांसद साक्षी महाराज के साथ दिवंगत करन बांका
BJP सांसद साक्षी महाराज के साथ दिवंगत करन बांका

दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में भारतीय जनता पार्टी के एक युवा नेता ने खुदकुशी कर ली है.पुलिस के मुताबिक, बीजेपी युवा मोर्च के जिला महामंत्री करण बंका ने 20 सितंबर को खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी थी. दरअसल पुलिस को पहले टेलीफोन पर सूचना मिली थी कि करन बांका बाथरूम में फिसल गए और उनके सिर में चोट लगी है जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे करन

इसके बाद जब पुलिस की टीम मैक्स अस्पताल पहुंची तो पता चला की करन ने बाथरूम में खुद को गोली मारी थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि करन अपने साथ एक पीएसओ भी रखते थे और जिस पिस्टल का इस्तेमाल करन ने खुदकुशी के लिए किया वो उनके पीएसओ दिनेश की थी.  

पुलिस जांच के दौरान ये भी पता चला कि करन राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय थे और कई बीजेपी नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर हैं. इन दिनों करन पैसों की तंगी से गुजर रहे थे और परिचितों से पैसा भी मांग रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement