scorecardresearch
 

CM अरविंद केजरीवाल पर ये हुए 5 वार

आम आदमी पार्टी (AAP) के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित लाल की पत्नी प्रेरणा प्रसाद ने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए हैं. इसमें युवाओं का करियर खराब करने और उन्हें मैनिपुलेट करने जैसे आरोप हैं, तो आलोचकों को करीब रखने की नसीहत भी

Advertisement
X
Prerna Prasad
Prerna Prasad

आम आदमी पार्टी (AAP) के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित लाल की पत्नी प्रेरणा प्रसाद ने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए हैं. इसमें युवाओं का करियर खराब करने और उन्हें मैनिपुलेट करने जैसे आरोप हैं, तो आलोचकों को करीब रखने की नसीहत भी.

प्रेरणा इन दिनों अजमेर में हैं और अंकित उनसे मिलने रवाना हो गए हैं. अंकित ने मंगलवार को फेसबुक पर लिखा कि उनकी पत्नी की आंख पर किसी कीड़े ने काट लिया है और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने लोगों से उनकी निजी जिंदगी से दूर रहने की भी अपील की है.

पढ़िए, अंकित लाल की बीवी ने केजरीवाल के बारे में क्या लिखा है:

1. अरविंद केजरीवाल इतने बड़े मैनिपुलेटर हैं कि उन्होंने मेरे पति अंकित लाल का इस्तेमाल कर मेरा फेसबुक अकाउंट डिएक्टि‍वेट करवाना चाहा. क्योंकि मैं सच बोल रही थी.

2. मैं अरविंद केजरीवाल को सलाह देने के लिए बहुत छोटी हूं. उम्मीद है वह सुन रहे होंगे या उनके वफादार उन तक मेरी बात पहुंचा देंगे. 'निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाए, बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय.'

Advertisement

3. जो असली नेता होते हैं, उनमें आलोचना सहने और सुधार करने की क्षमता होती है. बाकी तो वफादार, अंधभक्त और चमचे होते हैं.

4. कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपना करियर बनाने के लिए मुझ जैसे कई युवाओं के करियर और पारिवारिक जीवन को बर्बाद कर दिया है.

5. उन लोगों को इग्नोर कीजिए जो आपके जीतने के बाद आपके पास आए हैं. उनसे प्यार कीजिए जो संघर्ष के समय आपके साथ थे.

Advertisement
Advertisement