scorecardresearch
 

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों पर हुई चर्चा

रविवार को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए स्क्रीनिंग कमेटी ने बैठक की है. इस बैठक में एआईसीसी के प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, लोग पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार की रिपोर्ट देख रहे हैं जो हर मोर्चे पर विफल रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी. (फाइल फोटो)
कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी. (फाइल फोटो)

2024 के लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए स्क्रीनिंग कमेटी ने रविवार को बैठक की है.

सीट के लिए सिर्फ ये मानदंड

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के एआईसीसी प्रभारी और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और राज्य इकाई के प्रमुख दीपक बैज सहित अन्य लोग भी शामिल थे. बैठक में एआईसीसी प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के चयन जीती की क्षमता ही प्रमुख मानदंड है.

राज्य में कांग्रेस के पक्ष में है माहौल: सचिन पायलट

बैठक के बाद उन्होंने कहा, राज्य की सभी 11 सीटों पर माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. हमने उन सभी उम्मीदवारों की सूची बना ली है जो जीतने सकते हैं और उनके नाम पर चर्चा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में हम विधानसभा चुनाव नहीं जीत सके, लेकिन हमारा वोट मार्जिन केवल 1-1.5 प्रतिशत (भाजपा से कम) था. लोग पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार की रिपोर्ट देख रहे हैं जो हर मोर्चे पर विफल रही है. साल 2019 में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में केवल दो लोकसभा सीटें जीतीं थीं.

Advertisement

आपको बता दें कि सत्ता पर काबिज एनडीए के सामने विपक्षी दलों द्वारा बनाए गठबंधन इंडिया ब्लॉक में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. गठबंधन में शामिल दल एक-दूसरे पर लगातार छींटा कसी कर तंज कस रहे हैं. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही अलग हो चुके हैं, जबकि ममता भी खुद को गठबंधन से अलग बता रही हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement