बानी अक्सर अपनी माँ को लेकर भावुक हो जाती हैं चाहे वह स्वामी ओम द्वारा कमेंट हो ये फिर लोप मुद्रा की बातें. काले हिरण के शिकार से जुड़े 18 साल पुराने आर्म्स केस में जोधपुर की अदालत ने बुधवार को सलमान खान को बरी कर दिया. सलमान खान अपनी बहन अलवीरा के साथ सेशंस कोर्ट पहुंचे. शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर दीपिका के अगली फिल्म 'द फ्लोटिंग गार्डेन' से अपने करियर की शुरूआत करने वाले हैं. फिल्म में ईशान दीपिका के छोटे भाई का किरदार निभाएंगे. आलिया भट्ट ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस करीना कपूर को 'जब वी मेट' के गाने 'ये इश्क हाए'पर डांस करके ट्रिब्यूट दिया.