scorecardresearch
 

आपसी झगड़े के बाद इस टीवी एक्ट्रेस का पति हुआ गायब

टीवी शो 'स्वाभिमान' फेम एक्ट्रेस संगीता चौहान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 

Advertisement
X
संगीता चौहान
संगीता चौहान

सीरियल 'स्वाभिमान' से टीवी डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस संगीता चौहान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक्ट्रेस के पति चिराग शाह घर से गायब हो गए हैं.

बता दें कि 'स्वाभिमान' शो फेम एक्ट्रेस संगीता चौहान के पति चिराग शाह एक डायरेक्टर हैं और हाल ही में उन्होंने फिल्म 'देख इंडियन सर्कस' का निर्देशन किया है.

बैनेट दोसांझ ने जीता राइजिंग स्टार का टाइटल

बताया जा रहा है कि दोनों का यह झगड़ा तलाक को लेकर हुआ है जिसने निर्देशक चिराग शाह को परेशान कर दिया था. संगीता चिराग से अपनी शादी को खत्म करना चाहती थीं और इसीलिए बढ़ती बहस के बाद से चिराग गुस्से में घर से निकल गए. गुरुवार को हुई इस बहस के बाद से चिराग अपने घर नहीं लौटे हैं. द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस संगीता चौहान ने मुंबई के बंगूर नगर थाने में अपने पति की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

ऋषि कपूर ने IPL के बहाने किया कपिल-सुनील की सुलह का प्रयास, सुनील ने जोड़े हाथ

इस बारे में जब चिराग के भाई चिंतन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी मां चिराग के गायब हो जाने से बेहद परेशान हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पुलिस की मदद से चिराग पता लगा लेगी. 

Advertisement
Advertisement