scorecardresearch
 

कपिल शार्म की पत्नी का किरदार अदा करने वाली सुमोना बनी मां

'द कपिल शर्मा शो' में कपिल की पड़ोसन के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सुमोना के बच्चों से आप भी मिलें.

Advertisement
X
एक्ट्रेस सुमोना
एक्ट्रेस सुमोना

कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन बीवी रह चुकी सुमोना चक्रवर्ती मां बन गई हैं. क्यों हो गए ना आप हैरान? लेकिन सच्चाई यही है. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कपिल हमेशा सुमोना के बड़े होठों की खिल्ली उड़ाते थे. लेकिन वो सब तो मजाक था. अब सुमोना की जिंदगी में दो नन्हें मेहमान आ गए हैं.

आप भी सोच रहे होंगे कि सुमोना बिना शादी के कैसे मां बन गई. तो हम बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है? दरअसल सुमोना ने दो कुत्तों को गोद लिया है. सुमोना अपने इन कुत्तों से बहुत प्यार करती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्यारे कुत्तों के साथ एक इमेज भी शेयर की है. और उन्हें वह अपने बच्चे बता रही हैं

My babies... My world... My lifeline #Motherhood #StBernard #ShihtZu #DogLover #igers #GiantAndMiniature ❤️❤️❤️

A photo posted by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) on

Advertisement

सुमोना ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. छोटे पर्दे पर उनकी एंट्री एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' से हुई थी. वे 'क्राइम पेट्रोल' और 'सावधान इंडिया' जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं. उनके फिल्मी करियर की बात करें तो सुमोना ने 'बर्फी' और 'किक' में भी अभिनय किया है.

Advertisement
Advertisement