scorecardresearch
 

लॉकडाउन में सिद्धार्थ शुक्ला को मिस कर रही हैं शहनाज गिल? शेयर किया वीडियो

शहनाज द्वारा शेयर की गई वीडियो में उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आ रहे हैं. दरअसल ये वीडियो 'भुला दूंगा' का बीटीएस है. अब शहनाज गिल ने ये वीडियो शेयर किया है तो वायरल होना भी तय है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 काफी हिट रहा. शो को खत्म हुए भी कई महीने हो चुके हैं. हर बार की तरह इस बार भी शो के कंटेस्टेंट काफी चर्चित हुए हैं. कंटेस्टेंट से ज्यादा उनकी लव केमिस्ट्री चर्चा में रही है. शो के दो ऐसे ही कंटेस्टेंट हैं- शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों ने काफी पसंद की थी, जिसका सीधा फायदा शो की टीआरपी को हुआ था.

शो के बाद दोनों एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आए थे. दोनों का एक गाना 'भुला दूंगा' भी रिलीज हुआ था. गाने में दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर हिट हो गई थी. अब लॉकडाउन में शहनाज गिल घर में बंद हो गई हैं और अपने गाने को मिस भी कर रही हैं. इसलिए शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल वीडियो शेयर की है.

Advertisement

शहनाज द्वारा शेयर की गई वीडियो में उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आ रहे हैं. दरअसल ये वीडियो 'भुला दूंगा' का बीटीएस है. अब शहनाज गिल ने ये वीडियो शेयर किया है तो वायरल होना भी तय है. फैन्स इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं. बीटीएस वीडियो में शहनाज और सिद्धार्थ साथ में नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

#BTS #BhulaDunga❤️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखकर खुश हुआ ICU में लेटा मरीज, तस्वीर वायरल

घर में बोल्ड लुक में नजर आईं मोनालीसा, वायरल हो रही ये तस्वीरें

दोनों की दोस्ती का ही कमाल था कि शो में दोनों टॉप फाइव तक गए थे. शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बने थे. जबकि शहनाज सेकंड रनरअप रही थीं. शो में कई बार शहनाज, सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार कर चुकी थीं. हालांकि सिद्धार्थ ने कभी ऐसा नहीं किया था. इसके बाद शहनाज शो 'मुझसे शादी करोगे' का हिस्सा बनी थीं.

Advertisement
Advertisement