scorecardresearch
 

द बैचलरेट इंडियाः मल्लिका शेरावत ने रिएलिटी शो में मॉडल कंटेस्टेंट को किस किया

मल्लिका शेरावत ने इंडस्ट्री में किसिंग के साथ एक मुकाम हासिल किया था....17 किस? कुछ समय पहले उन्होंने अपनी फिल्म हिस्स को कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रमोट करने के लिए एक अजगर को किस किया था.

Advertisement
X
मॉडल करण सागू के साथ मल्लिका शेरावत
मॉडल करण सागू के साथ मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत ने इंडस्ट्री में किसिंग के साथ एक मुकाम हासिल किया था....17 किस? कुछ समय पहले उन्होंने अपनी फिल्म हिस्स को कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रमोट करने के लिए एक अजगर को किस किया था. और अब लगता है लाइफ ओके के द बैचलरेट इंडियाः मेरे ख्यालों की मलिका में प्यार की बारिश हो रही है. बीस कंटेस्टेंट्स मल्लिका का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लगता है उन्होंने अपने कुछ पसंदीदा चुन लिए हैं. मॉडल और अभिनेता करण सागू पर यह बॉलीवुड स्टार फिदा हो गई हैं.

एक रोमांटिक डेट के बाद, मलिका करण को पसंद करने लगीं और अब उनसे अपनी करीबी स्वीकार की है. और इस तरह सबको सरप्राइज देते हुए प्यार भरे माहौल में उन्होंने उसे किस कर लिया. देखें आगे क्या-क्या होता है.

Advertisement
Advertisement