scorecardresearch
 

'लव ट्राइंगल' के चक्कर में फंसी इशिता...

सीरियल ये हैं मोहब्बतें में जैसे ही इशिता-रमन की जिंदगी में कुछ अच्छा चलने लगता है कोई न कोई मुसीबत उनके दरवाजे आकर खड़ी हो जाती है. अब देखिए न इशिता के बार फिर से एक बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं और इसका कारण और कोई नहीं उनके अपने बच्चे बन रहे हैं...

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

इशिता और रमन की लव स्टोरी जैसे ही शुरू होती है कोई न कोई प्रॉब्लम उनके बीच में जरूर आ जाती है. भल्ला परिवार में एक और नई मुसीबत आ गई है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि मिहिर का एक्सीडेंट हो गया है और इस बात को लेकर पूरा परिवार परेशान है लेकिन कोई और भी है जो मिहिर के लिए कुछ ज्यादा ही परेशान है.

पिछले दिनों आदी और आलिया के बीच चली रही दोस्ती को दर्शकों ने नई लव स्टोरी की शुरुआत के तौर पर देखना शुरू किया था लेकिन इस लव स्टोरी में भी लव ट्राइएंगल आ गया है. जहां आदी आलिया को पसंद करते हैं इस बात का पता इशिता को है और उनके साथ ही रमन को भी यही लगता है कि आदी और आलिया एक-दूसरे को पसंद करते हैं. आलिया इस बात से अनजान हैं कि आदी उससे प्यार करता है और मिहिर के एक्सीडेंट के बाद एक नया ही सच सामने आ जाता है कि आलिया आदी से नहीं मिहिर से प्यार करती है.

Advertisement

अब आने वाले एपिसोड में देखना मजेदार होगा कि किस तरह से इशिता आलिया को समझाएगी और इस बात को घरवालों के सामने कैसे लकर आएगी. आलिया ने अपने प्यार का इजहार इशिता के सामने तो कर ही दिया है लेकिन क्या इशिता इस लव ट्राइएंगल को सुलझाने में कामयाब होंगी.

Advertisement
Advertisement