scorecardresearch
 

रमन-इशिता पर भी चढ़ा 'Beat pe booty' का खुमार...

टीवीपुर से लेकर फिल्मी दुनिया तक सब पर 'beat pe booty' डांस के चैलेंज का नशा छाया हुआ है और अब इसी प्रमोशनल थीम चैलेंज को एकता कपूर ने अपने सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में भी फिल्माने का प्लान बनाया है...

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल

स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा शो 'ये हैं मोहब्बतें' पर भी बीट पे बूटी डांस का खुमार चढ़ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस डांस चैलेंज की थीम ने अब रियल से निकलकर रील पर भी छाने का मन बना लिया है.

एकता कपूर अपने शो में हर तरह का मसाला क्रिएट करने के लिए जानी जाती हैं और एकबार फिर से उन्होंने साबित कर दिया है कि छोटे पर्दे की क्वीन तो वही हैं. छोटे पर्दे की लविंग रील लाइफ जोड़ी रमन भल्ला और उनकी प्यारी वाइफ इशिता भल्ला अब जल्द ही आने वाले एपिसोड में 'beat pe booty' पर डांस करते नजर आने वाले हैं.

इस डांस की एक झलक का वीडियो रमन यानी एक्टर करण पटेल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया जो बहुत ही क्यूट है और इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. आप भी देखें इसकी एक झलक...

Advertisement

Advertisement
Advertisement