scorecardresearch
 

'...बाकी थोड़ी सी है जिंदगी', Indian Idol में कंटेस्टेंट ने किया कुछ ऐसा, परफॉर्मेंस के बीच कुर्सी छोड़ खड़े हुए लोग, सोनाक्षी-नेहा कक्कड़ की आंखों से बहने लगे आंसू

Indian Idol 13: सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने इंडियन आइडल शो में पहुंचीं. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक गाने इतने शानदार तरीके से गाए कि सोनाक्षी दंग रह गईं. लेकिन सभी कंटेस्टेंट में विनीत सिंह की गायकी ने हर किसी के दिल को छू लिया.

Advertisement
X
 सोनाक्षी सिन्हा और नेहा कक्कड़
सोनाक्षी सिन्हा और नेहा कक्कड़

Indian Idol 13: टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड सिंगर्स आए हैं. कंटेस्टेंट्स हर हफ्ते अपनी गायकी का ऐसा जादू बिखेर रहे हैं कि शो के जजेस समेत घर बैठी ऑडियंस भी अपना दिल हार जाती है. अब इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स की गायकी का खुमार बॉलीवुड डीवा सोनाक्षी सिन्हा पर चढ़ता दिखा. 

गाना सुनकर इमोशनल हुईं सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने इंडियन आइडल शो में पहुंचीं. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक गाने इतने शानदार तरीके से गाए कि सोनाक्षी दंग रह गईं. लेकिन सभी कंटेस्टेंट में विनीत सिंह की गायकी ने हर किसी के दिल को छू लिया.

कंटेस्टेंट विनीत ने 'अभी मुझमें कहीं बाकी थोड़ी सी है जिंदगी....' इतनी सच्चाई और इमोशंस के साथ गाया कि स्टूडियो मैं बैठे सभी लोगों की आंखों से आंसू बहने लगे. विनीत का गाना सुनकर सभी इमोशनल दिखे. नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी विनीत का गाना सुनकर भावुक हो गए. नेहा कक्कड़ की आंखों से भी आंसू गिरने लगे. वहीं शो में गेस्ट के तौर पर आईं सोनाक्षी भी विनीत का गाना सुनकर इमोशनल हो गईं. 

Advertisement

 

फैंस के फेवरेट बने विनीत

विनीत ने गाना इतने दिल से गाया कि उनके गाने के दर्द और सच्चाई में वहां मौजूद सभी लोग खो से गए. विनीत खुद भी गाना पूरा करने के बाद रोने लगते हैं. तो अब आप समझ सकते हैं कि उन्होंने इस गाने को सिर्फ गाया नहीं, बल्कि उसे महसूस किया और जिया. विनीत की परफॉर्मेंस पर सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. हर कोई अपनी कुर्सी से उठकर खड़ा हो गया. कुछ पलों के लिए स्टूडियों में सन्नाटा छा गया था.  

विनीत की सिंगिंग को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोग तो विनीत के इस सॉलफुल गाने को रिपीट मोड पर सुन रहे हैं. आप भी बताइए आपको कैसा लगा विनीत का ये गाना. 

 

 

Advertisement
Advertisement