scorecardresearch
 

नागिन 4 में हिना खान नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस प्ले करेगी लीड रोल? ऐसी है चर्चा

नागिन सीजन 4 की फीमेल लीड कास्ट के लिए अब तक कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं. नागिन 4 हिना खान के बाद अब क्रिस्टल डिसूजा का नाम चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement
X
हिना खान और क्रिस्टल डिसूजा
हिना खान और क्रिस्टल डिसूजा

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो नागिन सीरियल की सभी सीरीज को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. नागिन के 3 हिट सीजन के बाद अब सीजन 4 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. नागिन सीजन 4 की फीमेल लीड कास्ट के लिए अब तक कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं. नागिन 4 हिना खान के बाद अब क्रिस्टल डिसूजा का नाम चर्चा में बना हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक, नागिन 4 के फीमेल लीड के लिए मेकर्स कई नामों पर विचार कर रहे हैं. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता कपूर ने नागिन 4 में फीमेड लीड के लिए क्रिस्टल डिसूजा को अप्रोच किया है. एकता कपूर और क्रिस्टल डिसूजा की शो को लेकर बात चल रही है. रिपोर्ट की मानें तो क्रिस्टल डिसूजा नागिन 4 में फीमेल लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. हालांकि, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

Advertisement

View this post on Instagram

All About last night !!!! 💕 Keep swiping because I couldn’t choose one .. absolutely in love with my asymmetric babydoll @papadontpreachbyshubhika dress 🎀 . . . . Everything @papadontpreachbyshubhika Hair- @kiittuu_18 Make up- @shaikhgalib

A post shared by 𝙆𝙧𝙮𝙨𝙩𝙡𝙚 𝘿’𝙨𝙤𝙪𝙯𝙖 (@krystledsouza) on

बता दें कि क्रिस्टल से पहले नागिन 4 के लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए हिना खान का नाम सामने आया था. हिना खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात को ना कंफर्म किया और ना मना किया. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स में क्रिस्टल डिसूजा के नाम की चर्चा जोरों पर है.

क्रिस्टल की वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को स्टार प्लस के हिट शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से पहचान मिली. आखिरी बार क्रिस्टल को कलर्स के शो 'बेलन वाली बहु' में देखा गया था.

वहीं, नागिन सीरीज की बात करें तो तीन हिट शो के बाद ऑडियंस को अब सीजन 4 का बेस्ब्री से इंतजार है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि नागिन 4 मौनी रॉय और सुरभि ज्योति के बाद अब कौन सी एक्ट्रेस नागिन के रोल में नजर आती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement