scorecardresearch
 

Bigg Boss 7: जहन्‍नुमवासी खाने को लेकर तोड़ेंगे सारे नियम

बिग बॉस के घर में 21-22 दिन जमकर हंगामा हुआ. खाने के लिए जहन्नुमवासियों ने सारे नियम-कायदों को ताक पर रख दिया, लेकिन बिग बॉस के घर में ऐसा करने वालों के लिए कोई माफी नहीं है. जानें आज क्या होगा.

Advertisement
X
प्रत्‍युषा बनर्जी
प्रत्‍युषा बनर्जी

अनिता आडवाणी के घर से जाने के बाद जन्नतवासी जहन्नुम की ओर से उठने वाली खाने की मांग पर बातें करने लगे. वे कहते हैं कि जहन्नुमवासी हर आधे घंटे बाद खाने की बात करते हैं, इस तरह तो राशन की दिक्कत हो जाएगी. इस मामले को सुलझाने के लिए शिल्पा जहन्नुमवासियों से बात करती हैं और कहती हैं कि अगर उनकी मांग इसी तरह बढ़ती रही तो हफ्ते के आखिर में उनके पास कुछ नहीं बचेगा.

प्रेम त्रिकोण
कुछ समय बाद आसिफ और कुशाल को बहस करते हुए देखा जाता है. आसिफ कुशाल और गौहर के बीच करीबियों पर टिप्पणी कर देते हैं. वे कहते हैं कि कुशाल गौहर के प्रेम में दीवाने हुए जा रहे हैं और जब से वे गौहर से प्रेम करने लगे हैं, हवा में उड़ रहे हैं. इस ताने को कुशाल झेल नहीं पाते और वे कहते हैं कि मेरा जो मन है, मैं उसे करने के लिए आजाद हूं और इसका आसिफ से कोई लेना-देना नहीं है. जहन्नुमवासी भी आसिफ की इस टिप्पणी को अच्छा नहीं मानते.

खाने की चोरी
मामला अपने हाथों में लेते हुए, जहन्नुमवासियों ने खाना चुराने का फैसला किया. पहले प्रयास में अरमान और कुशाल जन्नत की ओर जाते हैं और जन्नतवासियों को डरा देते हैं और लौट आते हैं. घर की कप्तान काम्या आती हैं और उन्हें समझाती है कि इसके बुरे नतीजे भुगतने पड़ेंगे. लेकिन सभी जहन्नुमवासी शैतानी के मूड में थे. उन्होंने दोबारा जन्नत में जाने का फैसला किया. इस बार अरमान, कुशाल और आसिफ गए. लेकिन वे भी पकड़े गए.

Advertisement

मिल गई न सजा
अगली सुबह काम्या कहती हैं कि रात को उन्होंने शैतानी की इसलिए उन्हें नाश्ता नहीं मिलेगा. कई बार अनुरोध करने पर, जन्नतवासी उन्हें नाश्ता दे देते हैं. लेकिन असली सजा तो बिग बॉस देते हैं. वे सभी जहन्नुमवासियों से उनसे बिस्तर छीन लेते हैं. बाद में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है, जिसमें दो लोगों के नाम लेने के लिए कहा जाता है.

गलती पर पछतावा
बाद में सभी लड़के बिग बॉस से अनुरोध करते हैं कि वे लड़कियों के बिस्तर वापस कर दें. बिग बॉस राजी हो जाते हैं लेकिन शर्त रखते हैं कि लड़कों को रात भर पिंजरे में गुजारनी होगी. लेकिन अरमान पहल करते हैं और लड़कियों को बिस्तर मिल जाते हैं.

Advertisement
Advertisement