scorecardresearch
 

BB: सोनाली ने फेंका निक्की के बेड पर खाना, दोनों के बीच हुई जुबानी जंग

सोनाली, निक्की को प्लेट हटाने के लिए कहती हैं. निक्की बोलती हैं कि वो अपना मेकअप हटा रही हैं और इसके बाद वो इसे हटा लेंगी. लेकिन सोनाली फोगाट इस बात पर अड़ी रहती हैं कि निक्की सब कुछ छोड़ पहले प्लेट उठाएं. जब वो देखती हैं कि निक्की उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रही तो वो निक्की को खाने की प्लेट को उनके बेड पर फेंकने की धमकी देती हैं

Advertisement
X
निक्की और सोनाली
निक्की और सोनाली

बिग बॉस 14 में सोनाली फोगाट और निक्की तंबोली के बीच शुरू से ही अच्छे रिलेशन नहीं दिखे. सोनाली निक्की को पसंद नहीं करती हैं. सोमवार के एपिसोड में भी दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली. निक्की अपने खाने की प्लेट सोनाली के बेड के पास रखती हैं जिससे सोनाली चिढ़ जाती हैं. 

वो निक्की को इसे हटाने के लिए कहती हैं. निक्की बोलती हैं कि वो अपना मेकअप हटा रही हैं और इसके बाद वो इसे उठा लेंगी. लेकिन सोनाली फोगाट इस बात पर अड़ी रहती हैं कि निक्की सब कुछ छोड़ पहले प्लेट उठाएं. जब वो देखती हैं कि निक्की उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रही तो वो निक्की को खाने की प्लेट को उनके बेड पर फेंकने की धमकी देती हैं और इसके बाद वो ऐसा ही करती हैं. ये देखकर निक्की गुस्से में आ जाती हैं और कहती हैं कि वो खाने का अपमान कर रही हैं, जो कि सही नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV  

निक्की सोनाली को बद्तमीज और घटिया औरत बुलाती हैं और सोनाली से कहती हैं कि उसे छूए नहीं. निक्की कहती हैं कि आपके इस बिहेवियर को देखकर कोई भाव नहीं दे रहा. इसको घर से निकालो बाहर.
 
इसके बाद सोनाली कहती हैं कि तू तो जनता से सेटिंग करके आई है. तो निक्की कहती हैं कि वो अपने टैलेंट पर आई हैं किसी सेटिंग से नहीं. अभिनव शुक्ला इसमें इनवॉल्व होते हैं और कहते हैं कि सोनाली ने खाने की प्लेट निक्की के बेड पर फेंककर अच्छा नहीं किया. तो सोनाली कहती हैं कि वो निक्की को कुछ क्यों नहीं कह रहे. वो निक्की को रुबीना और अभिनव की चमची बताती हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement