scorecardresearch
 

बिग बॉस से बाहर हुए मास्टरमाइंड विकास गुप्ता, ऐसी है चर्चा

विकास गुप्ता घर से बेघर हो गए हैं. विकास गुप्ता की कुछ समय से तबियत ठीक नहीं है. उनकी तबीयत के अलावा विकास की निजी जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव है. जिसको लेकर विकास ने शो में खुलासा भी किया है.

Advertisement
X
विकास गुप्ता
विकास गुप्ता

बिग बॉस 14 चैलेंजर की एंट्री के बाद काफी अच्छा चल रहा है. लोग इस सीजन को बेहद पसंद कर रहे हैं. विकास गुप्ता भी उन्हीं चैलेंजर में से एक हैं. बिग बॉस खबरी के मुताबिक विकास गुप्ता अपनी सेहत खराब होने के कारण घर से बेघर हो गए हैं. काफी समय से विकास शो में कहते नजर आ रहे थे, कि उनकी सेहत ठीक नहीं है. तो इसी वजह से विकास को घर से बेघर होना पड़ा. बता दें आखिरी बार विकास गुप्ता, अर्शी खान से हुए झगड़े के बाद घर से बाहर निकाले गए थे. जिसके बाद उन्हें वापस बिग बॉस हाउस में एंट्री मिली. 

देखें: आजतक LIVE TV

हाल ही में बिग बॉस खबरी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट सामने आया, जिसमें लिखा हुआ है, कि विकास गुप्ता खराब सेहत के कारण बिग बॉस हाउस से बाहर हो गए हैं. ट्वीट में लिखा हुआ है- 'खराब स्वास्थ्य के कारण विकास गुप्ता घर से बाहर हो गए हैं.' बिग बॉस 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता काफी समय से ठीक नहीं हैं. बता दें रश्मि का भी एक ट्वीट सामने आया था. जिसमें रश्मि विकास को पूरी तरह से सपोर्ट करती नजर आईं. 

उनकी सेहत के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. फैमिली वीक में भी विकास गुप्ता के घर से कोई भी सदस्य नहीं आया, बल्कि टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई विकास गुप्ता से मिलने पहुंचीं. फैमिली वीक के दौरान, रश्मि ने विकास को काफी कुछ समझाया और कुछ चीजों का ध्यान रखने के लिए बोला. इस दौरान रश्मि ने घर के अन्य सदस्यों को भी बातें बोली, कुछ को समझाया तो कुछ पर निशाना साधा. 

Advertisement

मनु पंजाबी भी हुए इसी वजह से बाहर
घर में चैलेंजर के तौर पर एंट्री मारने वाले विकास गुप्ता के अलावा मनु पंजाबी भी हैं. बता दें मनु भी कुछ दिन पहले ही इस शो से बाहर हुए हैं. पैर में चोट लगने की वजह से मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर निकाला था. फिलहाल मनु बिलकुल ठीक हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर रिव्यूू करते नजर आते हैं. अब तक कोई ऐसी खबर नहीं आई की मनु पंजाबी वापस आएंगे या नहीं और अब देखना ये होगा कि विकास गुप्ता इस शो पर कब वापसी करेंगे? 

 

Advertisement
Advertisement