scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

विराट-अनुष्का ने नहीं शेयर की बेटी की तस्वीर, जानें वायरल पोस्ट का सच

अनुष्का-विराट
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के परिवार में सोमवार को एक नन्हीं परी आई. अनुष्का ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके अपने पिता बनने की खपर फैन्स के साथ साझा की. इस क्यूट बेबी गर्ल के बारे में खबरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गईं. इसके कुछ ही समय बाद विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने एक बच्ची के पैरों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जिससे फैन्स को ये गलतफहमी हो गई कि ये विराट-अनुष्का की बेटी की तस्वीर है.

अनुष्का-विराट
  • 2/10

तस्वीर तस्वीर शेयर करते हुए विकास शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "खुशियां आ चुकी हैं. परिवार में एक परी ने कदम रखा है." तस्वीर पर विकास ने कई सारे कार्टून इमोजी बनाते हुए वेलकम भी लिखा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikas Kohli (@vk0681)

अनुष्का-विराट
  • 3/10

अब विराट के भाई ने इस बारे में सफाई जारी करते हुए एक और पोस्ट की है और इसमें उन्होंने लिखा, "दोस्तों कल विराट और अनुष्का को शुभकामनाएं देते हुए जो तस्वीर मैंने साझा की थी वो असल में एक रैंडम तस्वीर थी न कि बच्ची की वास्तविक फोटो, जैसा कि कुछ मीडिया चैनल रिपोर्ट कर रहे हैं. सफाई देने के लिए ये पोस्ट कर रहा हूं."

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikas Kohli (@vk0681)

Advertisement
अनुष्का-विराट
  • 4/10

मालूम हो कि विराट कोहली ने जिस पोस्ट को शेयर करते हुए अपने पिता बनने की खबर शेयर की थी उसी पोस्ट में उन्होंने उनके परिवार को थोड़ी प्राइवेसी दिए जाने की भी भी अपील फैन्स व मीडिया से की है.

अनुष्का-विराट
  • 5/10

विराट ने मांगी प्राइवेसी-
पोस्ट में विराट कोहली ने लिखा, "हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं."

अनुष्का-विराट
  • 6/10

स्वस्थ्य हैं अनुष्का शर्मा-
विराट ने लिखा, "अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.''

अनुष्का-विराट
  • 7/10

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने सीक्रेट वेडिंग प्लान की थी जिसके बारे में फैन्स को खबर तब लगी जब तस्वीरें वायरल हो गईं.

अनुष्का-विराट
  • 8/10

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने सीक्रेट वेडिंग प्लान की थी जिसके बारे में फैन्स को खबर तब लगी जब तस्वीरें वायरल हो गईं.

अनुष्का-विराट
  • 9/10

माना जा रहा है कि बाबा अनंत महाराज दोनों के बच्चे का नाम तय कर सकते हैं. दोनों की जिंदगी में इससे पहले भी बाबा अनंत की काफी अहम भूमिका रही है और कपल कई महत्वपूर्ण फैसलों में उनके मश्वरे लेता रहा है.

Advertisement
अनुष्का-विराट
  • 10/10

[Image Source: Virat Kohli and Anushka Sharma Instagram Account]

Advertisement
Advertisement