scorecardresearch
 

बिग बॉस 10: घर से बाहर आकर राहुल देव ने किया ये ट्वीट

'बिग बॉस 10' में एक और सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गए हैं. राहुल ने घर से बाहर आकर ये ट्वीट किया...

Advertisement
X
राहुल देव
राहुल देव

'बिग बॉस' के घर से एक और सेलेब्रिटी बाहर हो गए हैं. राहुल देव बिग बॉस के दूसरे ऐसे सेलेब्रि‍टी कंटेस्टेंट हैं जो घर से बाहर हुए हैं. इससे पहले करण मेहरा सेलेब्रिटीज की टीम से बाहर निकलने वाले पहले कंटेस्टेंट थे.

बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके राहुल देव 'बिग बॉस' के घर में लंबे समय से काफी शांत बने हुए थे. सलमान खान ने उन्‍हें 'वीकेंड का वार' एपिसोड में कई बार राहुल देव के यह बताया भी था कि वह घर में न तो दिख रहे हैं और न ही दर्शकों का किसी भी तरह से मनोरंजन कर रहे हैं.

इस बार घर से बेघर होने के लिए पांच कंटेस्टेंट लोपामुद्रा, बानी जे, मनवीर, नितिभा और राहुल देव नोमिनेट थे. घर से बाहर आकर जब राहुल सलमान से मिलें और कहा कि मैं तो सिर्फ एक महीने का सोच कर आया था. यहां तो मैंने नौ हफ्ते बिता दिए. इसके साथ ही राहुल ने ये भी कहा कि रोहन बहुत समझदार और लोपा बहुत ही निडर हैं.

Advertisement

घर से बाहर आते ही राहुल ने ये ट्वीट किए.

जाते-जाते सलमान राहुल से कहते हैं कि बहुत ही जल्द हो सकता है कि साथ काम करने का मौका भी मिले. वैसे हम आपको बता दें कि राहुल सलमान के साथ 'दस' और 'क्योंकि' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement