scorecardresearch
 

बिग बॉस 10 फिनाले: बानी-मनवीर में फाइट जारी, लोपा हुईं बाहर

बिग बॉस 10 में आज फिनाले की रात है. मुकाबला मनु, मनवीर, बानी और लोपामुद्रा के बीच है. देखते हैं आज कौन बिग बॉस के खिताब पर अपना कब्जा जमा पाता है.

Advertisement
X
बिग बॉस 10 फिनाले
बिग बॉस 10 फिनाले

बिग बॉस सीजन 10 का वो दिन आखिरकार आ ही गया, जिसका दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था. आज बिग बॉस का फिनाले है.

बिग बॉस के इस सीजन में सिलेब्स के साथ-साथ आम आदमी भी आए थे. टॉप 4 में पहुंचने वाले चार लोगों में दो आम आदमी ही हैं. मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर जहां इंडियावाले हैं, वहीं बानी और लोपामुद्रा सिलेब्स हैं.

हालांकि मनु पंजाबी बड़ी रकम लेकर शो से बाहर निकल चुके हैं और अब खबर आ रही है कि लोपामुद्रा भी शो से बाहर हो चुकी हैं. वो सेकंड रनर-अप रहीं. अब लड़ाई मनवीर और बानी के बीच है.

 

Advertisement
Advertisement