scorecardresearch
 

बिग बॉस के लिए अध्ययन को ऑफर हुई बड़ी रकम, फिर भी क्यों रिजेक्ट किया शो?

अध्ययन सुमन कंगना रनौत संग अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे थे. अध्ययन ने कंगना पर कई संगीन आरोप लगाए थे. कहा था कि कंगना उनपर जादू टोना करती थीं, उनके साथ मारपीट करती थीं. उनका फिल्मी करियर खास नहीं चला.

Advertisement
X
अध्ययन सुमन
अध्ययन सुमन

पिछले दिनों खबर आई थी कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट करेंगे. हालांकि बाद में अध्ययन ने खुद ट्वीट कर इन खबरों को गलत बताया था. अब अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों उन्होंने सलमान खान के शो को रिजेक्ट किया.

क्यों बिग बॉस में नहीं जाएंगे अध्ययन?
DNA से बातचीत के दौरान अध्ययन ने कहा- मैं एक एक्टर, एंटरटेनर, परफॉर्मर, सिंगर हूं. इन्हीं चीजों के साथ मैं मरना चाहता हूं. बिग बॉस ने मुझे हर साल ही शो में आने के लिए अप्रोच किया है और मैंने हर साल इसे रिजेक्ट किया है. मुझे बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए बड़ा अमाउंट ऑफर किया गया था. लेकिन पैसा वो चीज नहीं जो मैं चाहता हूं. मैं टीवी पर नहीं जा सकता. और टीआरपी के लिए, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपनी पर्सनल लाइफ और इमोशंस की प्रदर्शनी नहीं कर सकता.

अध्ययन ने आगे कहा- मैं उन लोगों की इज्जत करता हूं जो एक खास एजेंडे के साथ बिग बॉस का हिस्सा बनते हैं. लेकिन मेरे जिंदगी में सपने अलग हैं. जिनपर मुझे फोकस करना है. बता दें, अध्ययन सुमन कंगना रनौत संग अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे थे. अध्ययन ने कंगना पर कई संगीन आरोप लगाए थे. कहा था कि कंगना उनपर जादू टोना करती थीं, उनके साथ मारपीट करती थीं. उनका फिल्मी करियर खास नहीं चला. इन दिनों वे वेब सीरीज में काम कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले अध्ययन ने बिग बॉस में जाने की खबरों को नकारते हुए ट्वीट कर लिखा था-  मेरे बिग बॉस में जाने की खबरें झूठी हैं. थैंक्स लेकिन नो थैंक्स. बिग बॉस और कलर्स टीवी प्लीज इस चीज को क्लियर करें.  दूसरे ट्वीट में अध्ययन सुमन ने लिखा था- अगर ये दुनिया का आखिरी मोड़ होगा तब भी मैं इस शो में नहीं जाऊंगा. आप चिंता ना करें. ये मेरे करियर का गोल नहीं है.

 

 

Advertisement
Advertisement