scorecardresearch
 

फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का नया गाना 'बन्नो' रिलीज

फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का नया धमाकेदार गाना बन्नो तेरा स्वैगर लागे सैक्सी रिलीज हो चुका है. इस गाने को मुख्य रूप से कंगना के दत्तो किरदार पर फिल्माया गया है.

Advertisement
X

फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का नया धमाकेदार गाना बन्नो तेरा स्वैगर लागे सैक्सी रिलीज हो चुका है. इस गाने को मुख्य रूप से कंगना के दत्तो किरदार पर फिल्माया गया है.

गाने में दत्तो अजीबो गरीब डांस स्टैप करती नजर आ रही हैं. कंगना के फैन्स के लिए यह गाना एक सरप्राइज हो सकता है क्योंकि इस गाने में कंगना के डांस स्टेप वाकई मजेदार हैं. इस पैपी सॉन्ग पर कंगना के डांस मूव्स दर्शकों को जरूर एंटरटेन करेंगे. इस गाने को गाया है बृजेश और स्वाति शर्मा ने और इसे संगीत दिया है तनिष्क और वायु ने. गाने में कंगना के दूसरे किरदार कुसुम की झलकियां भी दिखाई गई हैं.

देखें कंगना स्टारर 'तनु वेड्स मनु' का नया गाना 'बन्नो':

Advertisement
Advertisement