scorecardresearch
 

पापा जैसा डांस सीख रहे हैं तुषार कपूर

जंपिंग जैक के नाम से लोकप्रिय जीतेंद्र अपने डांस के लिए मशहूर रहे हैं और इतने अरसे बाद आज भी बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें कॉपी करने की कोशिश करते हैं. ऐसे ही सितारों में एक नाम उनके बेटे तुषार कपूर का भी है.

Advertisement
X
तुषार कपूर
तुषार कपूर

जंपिंग जैक के नाम से लोकप्रिय जीतेंद्र अपने डांस के लिए मशहूर रहे हैं और इतने अरसे बाद आज भी बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें कॉपी करने की कोशिश करते हैं.

ऐसे ही सितारों में एक नाम उनके बेटे तुषार कपूर का भी है. वे बालाजी मोशन पिक्चर की 'शूटआउट ऐट वडाला' के लिए अपने पापा के डांस स्टाइल से प्रेरणा लेते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 1972-81 के समय पर बनी है जिसके लिए तुषार को इस तरह का डांस सीखना जरूरी था.

अपने रोल को अच्छे से समझने के लिए तुषार ने अपने पापा की सभी फिल्मों के गानों पर किए गए डांस को देखा है और उनकी अच्छे से प्रैक्टिस भी की है. तुषार ने अपने पापा के डांस स्टाइल को तो अच्छे से सीखा ही होगा हम उम्मीद करते हैं कि इन वीडियो से उनकी जैसी ऐक्टिंग के कुछ गुर भी जरूर सीखे होंगे.

Advertisement
Advertisement