इतनी बदल गईं सपना चौधरी, साड़ी के साथ शर्ट पहनकर वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में पहुंची सोनम, बॉयफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं करिश्मा, 'कयामत से कयामत तक' के लिए आमिर को इतनी मिली थी फीस, बॉबी देओल पर सलमान मेहरबान, रेस 3 के बाद दिलाई एक और फिल्म- जानें 24 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...
PHOTOS: इतनी बदल गईं सपना चौधरी, अब पहचानना मुश्किल
हरियाणा की डांस सेंसशन सपना चौधरी बिग बॉस से निकलने के बाद भी सुर्खियों में छाई हुईं हैं. सपना के गाने पर अब फिल्मों में भी सुनाई दे रहे हैं. लेकिन इन दिनों सपना चौधरी का ग्लैमरस लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया है. सपना का मेकओवर देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.साड़ी के साथ शर्ट पहनकर वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में पहुंची सोनम
करीना कपूर, सोनम कपूर के ग्लैमरस अंदाज से सजी फिल्म वीरे दी वेडिंग 1 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के प्रमोशन में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इन दिनों बिजी चल रही है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोनम, करीना, स्वरा और शिखा खूबसूरत अंदाज में दिखे.
बॉयफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं करिश्मा, कैमरा देखकर बनाई दूरी
हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने कथित बॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. हालांकि इस दौरान दोनों ने मीडिया के कैमरों को देखकर एक-दूसरे से दूरी बना ली. करिश्मा और संदीप दोनों अलग-अलग चलने लगे.
'कयामत से कयामत तक' के लिए आमिर को इतनी मिली थी फीस
आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' को 30 साल हो गए हैं. हाल ही में आमिर ने इस मौके को सेलिब्रेट भी किया था. 1988 में आई इस फिल्म से आमिर स्टार बन गए थे, लेकिन आज करोड़ों में कमाने वाले आमिर को उस फिल्म के लिए सिर्फ 11 हजार रुपये मिले थे.
बॉबी देओल पर सलमान मेहरबान, रेस 3 के बाद दिलाई एक और फिल्म
एक्टर बॉबी देओल जल्द ही सलमान खान की फिल्म रेस-3 से वापसी करने जा रहे हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 15 जून को रिलीज होगी. फिल्म में बॉबी काफी मस्कुलर अंदाज में नजर आएंगे. खबर है कि बॉबी की फिल्मों में वापसी कराने के लिए बॉडी बनाने में सलमान ने उनकी काफी मदद की है और अब वह चाहते हैं कि यह फ्लो बना रहे.