scorecardresearch
 

बॉलीवुड के सबसे चर्चित डब्बू रत्नानी कैलेंडर का फर्स्ट लुक

नए साल में डब्बू रत्नानी अपना कैलेंडर ले आकर रहे हैं. पेश है बॉलीवुड के सबसे चर्चित डब्बू रत्नानी कैलेंडर का फर्स्ट लुक.

Advertisement
X
Daboo Ratnani
Daboo Ratnani

पहले इस देश को एक कैलेंडर का इंतजार रहता था, जिसे ठाकुर प्रसाद की यंत्री बोलते थे. इसमें माताएं और बहनें करवा चौथ और एकादशी की तारीखें और दिन देखा करती थीं. पुण्य कमाने वाले दिनों के ब्यौरे वाला यह कैलेंडर घर के एक कोने में टंगा रहता था.

समय बदला और फिर इस देश में एक भीमकाय बिजनेसमैन आया और उसने कैलेंडर का कलेवर बदल उसे कामुक बना दिया. इस कैलेंडर को मशहूर फोटोग्राफर अतुल कासबेकर शूट करते हैं. परिवर्तन संसार का नियम है और इस बिजनेस मैन के कैलेंडर का मार्केट भी गिरा. और उसके बाद मौसम आया डब्बू का. जी हां, डब्बू रत्नानी.

मुल्क जिनको सबसे ज्यादा हसीन मानता है उनकी तस्वीरों वाला कैंलेडर लेकर आ रहे हैं बॉलीवुड के जाने माने फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी. डब्बू के साथ सितारों का रिश्ता दोस्तों वाला है और फिल्मी सितारे जितना डब्बू के साथ ओपन होते हैं, उतने ही उनके कैलेंडर की तस्वीरों में भी.

नए साल में डब्बू रत्नानी अपना कैलेंडर ले आकर रहे हैं. पेश है डब्बू रत्नानी के कैलेंडर का टीजर.

 

Advertisement
Advertisement