scorecardresearch
 

VIDEO: मम्मी करीना के सनग्लासेज पहनकर तैमूर ने यूं दिखाया स्वैग

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तैमूर के साथ सभी घरवाले मस्ती करते दिख रहे हैं. वह मम्मी के गोगल्स में बेहद ही क्यूट और कूल लग रहे हैं.

Advertisement
X
तैमूर अली खान
तैमूर अली खान

करीना-सैफ के बेटे तैमूर की हर तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होती है. सदी के इस सबसे क्यूट बच्चे का हर कोई दीवाना है. जबसे तैमूर पैदा हुए हैं सभी की नजरों का सितारा बने हुए हैं. कपूर्स के क्रिसमस ब्रंच से तैमूर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें लिटिल ब्वॉय का कूल अंदाज देखकर आप भी कह उठेंगे So Cute...

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तैमूर के साथ सभी घरवाले मस्ती करते दिख रहे हैं. वे मम्मी करीना के सनग्लासेज पहनकर कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं. वह मम्मी के गोगल्स में बेहद ही क्यूट और कूल लग रहे हैं.

Idk what's happening 😂😂

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

दरअसल, 25 दिसंबर को शशि कपूर के घर पर क्रिसमस ब्रंच रखा गया था. जिसमें पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ. इस ब्रंच में तैमूर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे. मामा रणबीर कपूर, नाना, नानी, ग्रेट ग्रैंड मां के साथ वह पोज देते नजर आए. इसी दौरान सभी ने करीना के लाडले को सनग्लासेज पहनने को कहे, बस फिर क्या था. तैमूर भी कहां अपना स्वैग दिखाने से पीछ हटते.

Advertisement

Inside Photos: क्रिसमस ब्रंच में कपूर खानदान पर चढ़ा तैमूर का फीवर

वीडियो में तैमूर की शरारत भरी स्माइल और क्यूटनेस का ओवरडोज देखने को मिल रहा है. कहने में गुरेज नहीं है कि इस वीडियो को देखने के बाद तैमूर की फैंस लिस्ट में तेजी से इजाफा जरूर होगा.

बेटी के साथ कुणाल का हर दिन है 'मैरी क्रिससम', शेयर की क्यूट PHOTO

बता दें, तैमूर को सनग्लासेज का काफी शौक है. इससे पहले भी वे अपने बर्थडे बैश में काला चश्मा फ्लॉंट करते दिखे थे.

Advertisement
Advertisement