scorecardresearch
 

इश्क लड़ा रहे हैं स्विफ्ट और मोंटीथ...

लगता है हॉलीवुड की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट अपने ब्वॉयफ्रेंड टेलर लॉटनर से हुए अलगाव के ग़म से उबर चुकी हैं.

Advertisement
X

लगता है हॉलीवुड की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट अपने ब्वॉयफ्रेंड टेलर लॉटनर से हुए अलगाव के ग़म से उबर चुकी हैं.

ऐसा इसलिए...क्योंकि आजकल स्विफ्ट किसी और के साथ इश्क के गुलर्छे उड़ाती नजर आ रही हैं. जी हां, स्विफ्ट को एक्टर कोरी मोंटीथ के साथ लॉस एंजिलिस में रोमांस करते हुए देखा जा रहा है.

‘एसशोबिज’ के मुताबिक कोरी और स्विफ्ट को इस हफ्ते लॉस एंजिलिस में एक दूसरे के साथ गलबहियां करते देखा गया है.

Advertisement
Advertisement