scorecardresearch
 

दुबई में छुट्टियां मना रही हैं सोनम कपूर, देखें तस्वीरें

सोनम कपूर इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं. वो भी दुबई में. अपने इस्टाग्राम एकाउंट पर सोनम ने छुट्टियों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. आप भी देखिए...

Advertisement
X
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

स्टाइल आइकन फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों दुबई में टाइम स्पेंड कर रही हैं और अपनी बीजी लाइफ से थोड़ा ब्रेक लेकर घूम फिर रही हैं.

सोनम कपूर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मनाया पापा अनिल का बर्थडे

सोनम कपूर दुबई में अपनी बहन रिया कपूर के साथ हैं. हालांकि आए दिन दुबई की खूबसूरत फोटोज सोनम शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार सोनम कपूर ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैंस को खूब लुभा रहा है.

 

Statue! At our awesome cabana at the @burjalarab

A video posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

करीना सोनम बनी गॉसिप क्वीन, करण ने दिया दोनों का साथ !

सोनम इस वीडियो में स्टेच्यू बनी हैं और रिया भी इसमें उनका साथ दे रही हैं. ये वीडियो दुबई के बुल अर्ज अरब होटल रूम की है, जहां से बाहर का नजारा बेहद खुबसुरत नजर आ रहा है और सोनम और रिया अपनी छुट्टियों को खूब इंज्वॉय कर रहे हैं.

Advertisement

 

What do you mean I have to choose at @Fendi? Er... I think not! #MyDSF

A photo posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

Advertisement
Advertisement