scorecardresearch
 

'खूबसूरत' कपल फवाद और सोनम फिर साथ नजर आए

सोनम कपूर ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है. इस फोटो में कोई और नहीं, बल्कि 'खूबसूरत' में उनके को-स्‍टार रहे करीबी दोस्‍त फवाद खान नजर आ रहे हैं. 'खूबसूरत' भले ही बहुत बड़ी हिट साबित नहीं हुई थी, लेकिन इनके काम की काफी तारीफ हुई थी. शूटिंग के दौरान ये दोनों काफी अच्‍छे दोस्‍त भी बन गए थे.

Advertisement
X
Fawad Khan with Sonam
Fawad Khan with Sonam

सोनम कपूर ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है. इस फोटो में कोई और नहीं, बल्कि 'खूबसूरत' में उनके को-स्‍टार रहे करीबी दोस्‍त फवाद खान नजर आ रहे हैं. 'खूबसूरत' भले ही बहुत बड़ी हिट साबित नहीं हुई थी, लेकिन इनके काम की काफी तारीफ हुई थी. शूटिंग के दौरान ये दोनों काफी अच्‍छे दोस्‍त भी बन गए थे.

अब एक दोस्‍त दूसरे दोस्‍त से मिले न ऐसा तो हो नहीं सकता तो फवाद ने भी दोस्‍ती निभाई और जा पहुंचे सोनम से मिलने. सोनम ने इसी मुलाकात की फोटो शेयर की है.

सोनम इन दिनों सलमान खान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. दूसरी ओर फवाद अपनी फिल्‍म 'बैटल फॉर बिटोरा' की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्‍म में फवाद और सोनम एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement