scorecardresearch
 

3 महीने बाद श्वेता तिवारी के पति अभ‍िनव कोहली की बेटे से हुई बात, फोटो पोस्ट कर बताया

श्वेता और अभ‍िनव के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा है. श्वेता अपनी बेटी पलक तिवारी और बेटे रेयांश के साथ अलग रह रही हैं. पिछले दिनों सोशल मीड‍िया पर दोनों के बीच काफी बहस देखने को मिली थी.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी और उनकी फैमिली
श्वेता तिवारी और उनकी फैमिली

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. पति अभ‍िनव कोहली संग उनके झगड़े ने बड़ा तूल पकड़ लिया था और इसका प्रभाव उनके बच्चों पर भी पड़ रहा था. लॉकडाउन और श्वेता-अभ‍िनव में अनबन के कारण दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. अब तीन महीने बाद अभ‍िनव अपने बेटे रेयांश से बात कर पाए हैं.

अभ‍िनव ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'आज बड़े दिनों बाद खुशी आई. आज तीन महीनों बाद मेरी रेयांश से Video Call पर काफी लंबी बातें हुई. उम्मीद है जल्द ही मिलूंगा भी. आप सब ने बहुत साथ दिया, शुक्रिया. पहले विरोध हद से ज्यादा था लेकिन तब भी आप ने बहुत शक्ति दी और अब विरोध ना के बराबर हो गया'.

Advertisement

View this post on Instagram

आज बड़े दिनों बाद ख़ुशी आई । आज तीन महीनों बाद मेरी रेयांश से video call पे काफ़ी लम्बी बातें हुई| उम्मीद है जल्द ही मिलूँगा भी । आप सब ने बहुत साथ दिया । शुक्रिया । पहले विरोध हद से ज़्यादा था लेकिन तब भी आप ने बहुत शक्ति दी और अब विरोध ना के बराबर हो गया । 🙏 Today happiness has knocked my door after months. Today I spoke for quite sometime with Reyansh on video call after three months. I am hopeful I will meet him soon. You all have really supported me. Thank You. Initially the trolling was immense but your support gave me strength, now your support has won and the trolling dwindled. 🙏

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

इससे पहले भी अभ‍िनव ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा था- '83 दिन हो गए और मैं तुम्हें अब तक देख नहीं पाया हूं. मैं तुमसे बात करना मिस करता हूं. मैं हमारे ड्राइव्स को मिस करता हूं. मैं तुम्हें मेरी गोद में मिस करता हूं. हर दिन उदासी बढ़ती जा रही है. मुझे नहीं पता कि तुम्हें गले लगाने के लिए मुझे और कितना इंतजार करना पड़ेगा. हमारा कानून ऐसा हो गया है कि एक मां, एक पिता से उसके बच्चे को छ‍ीन लेती है. और उस पिता को कोर्ट में अपने बच्चे से मिलने की गुजार‍िश करनी पड़ती है.'

Advertisement

View this post on Instagram

It’s been 83 really long days and I haven’t been able to even see you. I miss talking to you. I miss our drives. I miss you in my GODEE. Sadness grows day by day. I don’t know how long it will take before I can hug you. Our law has become such that a son can be snatched away from his father by the mother. And the father has to pray to the court just to meet his son. The police is helpless. This law is so cruel. It’s my aim that by the time you grow up the Law for a child is such that no mother can keep the child away from his father even for a single day. So that you being a male never have to suffer the separation from your child. And this Law of punishment to an innocent God like child of separation from his father, for no fault of his is abolished.

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

उन्होंने आगे लिखा- 'पुलिस बेबस है. कानून बहुत सख्त है. ये मेरा लक्ष्य है कि जब तक तुम बड़े हो जाओ तब तक बच्चे के लिए कोई ऐसा कानून बने जिससे कोई भी मां बच्चे को उसके पिता से एक दिन के लिए भी दूर नहीं रख सकती. ताक‍ि तुम्हें एक पुरुष होने के नाते कभी अपने बच्चे से जुदाई ना झेलना पड़े. और भगवान जैसे बच्चे को पिता से अलग होने की कानूनी सजा ना झेलनी पड़े, जिसमें उसकी कोई गलती नहीं'.

Advertisement

रजनीकांत के बाद कौन है महेंद्र सिंह धोनी का फेवरेट एक्टर? साउथ से है रिश्ता

सैफ के 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन में करीना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Video

बता दें कि श्वेता तिवारी और अभ‍िनव कोहली के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा है. श्वेता अपनी बेटी पलक तिवारी और बेटे रेयांश के साथ अलग रह रही हैं. पिछले दिनों सोशल मीड‍िया पर दोनों के बीच काफी बहस देखने को मिली थी.इसके साथ ही अभिनव ने एक पोस्ट के जरिए श्वेता पर इल्जाम लगाया था कि वे जानबूझकर रेयांश को अभिनव से दूर रख रही हैं.

Advertisement
Advertisement