scorecardresearch
 

कपिल शर्मा की मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई कि एक और मुसीबत आ गई

पीएम मोदी के खि‍लाफ ट्वीट कर अवैध निर्माण के मामले में फंसे कपि‍ल शर्मा की मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई. जानें कौन सी नई मुसीबत का सामना कर रहे हैं कॉमेडी किंग.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

लग रहा है कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने सिस्टम के खि‍लाफ ट्वीट कर आफत ही मोल ले ली है. बीते दिनों पीएम मोदी को लेकर किए गए ट्वीट के बाद से ही उन पर जैसे मुसीबतों का प‍हाड़ टूट पड़ा है.

हाल ही में कपिल शर्मा ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लिखा था कि बीएमसी उनसे अपना ऑफिस बनाने के लिए घूस मांग रही है. कपिल के ट्वीट पर अधिकारी जल्द हरकत में आ गए और उन्होंने कपिल के ऑफिस वाले एरिया की जांच की, जिसमें पाया गया कि कपिल के ऑफिस का कुछ हिस्सा अवैध रूप से तैयार किया जा रहा है. खबरें यह भी आईं कि अवैध निर्माण करने को लेकर कपिल को जुर्माने के साथ-साथ 3 साल तक की जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. हालांकि कपि‍ल जेल तो नहीं गए लेकिन चर्चा है कि अब उन्हें एक और मुसीबत का सामना जरूर करना पड़ रहा है.

Advertisement

कपिल के यह नई मुसीबत उनके शो के आड़े आ रही है. दरअसल इस पूरे मामले को लेकर कपिल के घर के बाहर और शूटिंग सेट के बाहर कुछ राजनीतिक पार्टियों की ओर से विरोध प्रर्दशन जारी है जिसके चलते कुछ समय के लिए उनके सोनी पर प्रसारित होने वाले शो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.

हाल ही में रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी अपनी आने वाली फिल्म 'बैंजो' के प्रमोशन के लिए शो के सेट पर पहुंचे थे लेकिन मौजूदा मामले के कारण कपिल के वहां मौजूद ना होने की वजह से शूटिंग नहीं हो पाई. इस तरह कपिल अब इस नई परेशानी का सामना भी कर रहे हैं.

खैर उम्मीद करते हैं कि कपिल इस मसले से जल्द बाहर आएं और एक बार फिर अपने कॉमेडी डोज से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जल्द वापसी करें.

Advertisement
Advertisement