scorecardresearch
 

सलमान की नजर में ये बिग बॉस के सबसे बड़े विलेन, हो सकते हैं बाहर

सलमान खान ने बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को घर का विलेन घोष‍ित कियार है. उन्होंने इस कंटेस्टेंट को खूब खरीखोटी सुनाई हैं. ये कंटेस्टेंट घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट है.

Advertisement
X
बिग बॉस
बिग बॉस

सलमान खान ने बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को घर का विलेन घोष‍ित कियार है. उन्होंने इस कंटेस्टेंट को खूब खरीखोटी सुनाई हैं. ये कंटेस्टेंट घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट है.

बात हो रही है पुनीश शर्मा की. पुनीश ने पिछले दिनों श‍िल्पा के साथ गलत व्यवहार किया था. उन्होंने खाना फेंक दिया था. इस बात से सलमान इतने नाराज हो गए कि उन्होंने पुनीश को घर का सबसे बड़ा विलेन घोषित किया है. सलमान ने इसे दर्शक की राय भी बताया. सलमान ने कठघरे में खड़े पुनीश से कहा, दूसरों पर गुस्सा करना समझ आता है, लेकिन प्लेट में रखे खाने पर गुस्सा निकालना खाने का अपमान है, न जाने कितने ऐसे लोग हैं, जिन्हें दो वक्त का खाना नसीब नहीं होता.

Bigg Boss के इतिहास में पहली बार ऐसा, शि‍ल्पा के लिए लाखों ट्वीट

Advertisement

जब पुनीश ने कहा कि उनके शॉर्ट टेम्पर होने का घर में हर कोई फायदा उठाता है, इसके जवाब में सलमान ने कहा, तुम उनको फायदा उठाने का मौका ही मत दो, एक्जामपल बन जाओ और सेंपल बन जाओ. सलमान के इस व्यवहार से जाहिर हो गया है कि पुनीष घर से बाहर हो सकते हैं.

दूसरी ओर शि‍ल्पा शिंदे बिग बॉस शो की सबसे चहेती कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. बिग बॉस को लेकर सबसे बड़ा अपडेट ये  है कि अब इस शो की कंटेस्टेंट शि‍ल्पा शिंदे इंटरनेट की नई सनसनी बन चुकी हैं. बीते एपिसोड्स में शि‍ल्पा के बेहतरीन बर्ताव को देखते हुए लगता है उनके चाहने वालों की संख्या में और इजाफा हो गया है,

दरअसल शि‍ल्पा शिंदे के ट्विटर फैन्स ने उन्हें बिग बॉस की अब तक की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बना दिया है. "Shilpa winning hearts" के नाम से हैश टैग ट्विटर पर पर खूब ट्रेंड कर रहा था. इस हैश टैग के चलते शि‍ल्पा के फैन्स ने उनके लिए 3,29,000 ट्वीट्स कि‍ए और शि‍ल्पा का नाम ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कंटेस्टेंट के लिए फैन्स ने इतनी संख्या में ट्वीट्स किए हैं.

सलमान ने बताई बिग बॉस की हकीकत

Advertisement

सलमान खान आठवीं बार सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. वे सबसे लंबे समय तक रहने वाले होस्ट हैं. उन्होंने इस रियलिटी शो के कॉन्सेप्ट को करीब से जाना है. सलमान ने बिग बॉस से जुड़े उन सवालों के जवाब दिए जो सबके मन में उठते हैं.

सलमान खान के गुस्से का श‍िकार हुए ये दो कंटेस्टेंट, हो सकते हैं बाहर

जब भी बिग बॉस का सीजन शुरू होता है और कंटेस्टेंट के विवाद सामने आते हैं, जब ये सवाल उठता है कि क्या बिग बॉस का पूरा एपिसोड स्क्र‍िप्ट है? क्या हर घटना पहले से तय हेाती है? कंटेस्टेंट को विवाद करने को कहा जाता है? सलमान ने हाल ही में इन सब सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा- ब‍िग बॉस स्क्र‍िप्टेड नहीं है. ये स्वाभाविक है. ये ठीक ऐसा ही है, जैसे हम अपने पड़ोसी के घर में झांककर पता करते हैं कि क्या चल रहा है.

Advertisement
Advertisement