scorecardresearch
 

रणवीर सिंह के 'किस' से नाराज हुईं प्रियंका चोपड़ा?

आपको फिल्म 'गुंडे' में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की हॉट कैमेस्ट्री याद है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आते थे. पर इन दिनों दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. खबर है कि रणवीर और प्रियंका चोपड़ा 'दिल धड़कने दो' के सेट पर एक-दूसरे से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
गुंडे में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा
गुंडे में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा

आपको फिल्म 'गुंडे' में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की हॉट कैमेस्ट्री याद है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आते थे. पर इन दिनों दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. खबर है कि रणवीर और प्रियंका चोपड़ा 'दिल धड़कने दो' के सेट पर एक-दूसरे से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

दरअसल, प्रियंका और रणवीर फिलहाल जोया अख्तर की मल्टी स्टारर फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान जोया जैसे कट बोलती हैं. दोनों सितारे एक दूसरे को नजरअंदाज करने लगते हैं. यह जोया के लिए परेशानी का सबब बन गया है. 'दिल धड़कने दो' में दोनों कलाकार भाई और बहन के किरदार में नजर आएंगे, पर उनकी दोस्ती में आई इस दरार का असर कहीं प्रोजेक्ट पर न पड़ जाए.

रणवीर और प्रियंका की यह लड़ाई बहुत पुरानी है. बताया जा रहा है कि गुंडे की शूटिंग से पहले एक इवेंट में रणवीर ने प्रियंका चोपडा़ को फ्लाइंग किस दिया जिससे 'सीनियर' पिगी चॉप्स नाराज हो गईं. इसके बाद, प्रियंका ने एक इवेंट में रणवीर को नजरअंदाज कर दिया जिसके बाद 'बैंड बाजा बारात' के इस स्टार ने तय किया था कि वह आगे कभी भी प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement