scorecardresearch
 

रणवीर ने 200 महिलाओं के सामने उतारा पैंट

समय का फेर है. याद कीजिए तो एक कंडोम के एड में रणवीर सिंह के लिए कुछ लड़कियों ने कपड़े उतारे थे, वहीं अब रणवीर ने 200 महिला नर्तकियों के सामने अपनी पैंट उतार दी है. अब इसे बेबाकी कहें या फूहड़पना, लेकिन यह सब हुआ फिल्म 'किल दिल' के सेट पर. रणवीर 'हैप्पी बड्डे' गाना शूट कर रहे थे.

Advertisement
X
'किल दिल' में रणवीर सिंह
'किल दिल' में रणवीर सिंह

समय का फेर है. याद कीजिए तो एक कंडोम के एड में रणवीर सिंह के लिए कुछ लड़कियों ने कपड़े उतारे थे, वहीं अब रणवीर ने 200 महिला नर्तकियों के सामने अपनी पैंट उतार दी है. अब इसे बेबाकी कहें या फूहड़पना, लेकिन यह सब हुआ फिल्म 'किल दिल' के सेट पर. रणवीर 'हैप्पी बड्डे' गाना शूट कर रहे थे.

बताया जाता है कि किरदार की डिमांड के मुताबिक रणवीर सिंह शूटिंग के लिए लेदर का पैंट पहने थे. शूटिंग चल रही थी लवासा में. भन्नाट गर्मी थी. बिलबिला गए रणवीर. उतार दिया पैंट. तो फिर कच्छे में रणवीर थे और सब उन्हें घूर रहे थे.

ये तमाशा देख लोग तस्वीर खींचने लगे. फिल्म की यूनिट को बड़ी मशक्कत से सबकी तस्वीरें डिलीट करवानी पड़ीं. लेकिन को-स्टार परिणिति चोपड़ा ने अपनी तस्वीर बचाकर रखी. वह कहती हैं कि अब इसके जरिए मैं रणवीर को ब्लैकमेल करूंगी.

'हैप्पी बड्डे' गाने के बोल लिखे हैं गुलजार ने. संगीत है शंकर एहसान लॉय का. फिल्म किल दिल को डायरेक्ट किया है शाद अली ने. लीड रोल में हैं रणवीर सिंह, अली जफर, परिणिति चोपड़ा और गोविंदा. यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी.

देखें 'किल दिल' का गाना 'हैप्पी बड्डे'-

Advertisement

Advertisement
Advertisement