scorecardresearch
 

रणबीर-कटरीना की फ्रांस में छुट्टियां मनाने की प्‍लानिंग

अगर आप प्‍यार में हैं और पैसा आपके लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है तो क्‍यों ना हर दिन को छुट्टी का दिन बनाया जाए, जैसा इन दिनों रणबीर कपूर और कटरीना कैफ कर रहे हैं. दोनों को जब भी थोड़ा समय मिल रहा है वो छुट्टियों के लिए निकल पड़ रहे हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ

अगर आप प्‍यार में हैं और पैसा आपके लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है तो क्‍यों ना हर दिन को छुट्टी का दिन बनाया जाए, जैसा इन दिनों रणबीर कपूर और कटरीना कैफ कर रहे हैं. दोनों को जब भी थोड़ा समय मिल रहा है वो छुट्टियों के लिए निकल पड़ रहे हैं.

खबर है कि इस बार दोनों छुट्टियां मनाने फ्रांस जा रहे हैं. हाल ही में कटरीना ने लंदन में 'फैंटम' की शूटिंग खत्म की है. वहीं, रणबीर इम्तियाज अली की 'तमाशा' के लिए दीपिका पादुकोण के साथ कॉरसिका में शूटिंग कर रहे हैं. रणबीर जैसे ही शूटिंग खत्म करेंगे, दोनों सेंट-ट्रॉपेज के लिए रवाना हो जाएंगे.

रणबीर और कटरीना की Uncensored फोटो

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले रणबीर और कटरीना दोनों छुट्टियां मनाने स्‍पेन गए हुए थे, जहां दोनों ने एक साथ बीच पर खूब मस्‍ती की थी. यही नहीं रणबीर ने कटरीना के बर्थडे के मौके पर उनके लिए गाना भी गाया था. दोनों की श्रीलंका में छुट्टियां मनाने की भी कुछ तस्‍वीरें सामने आईं थीं.

Advertisement
Advertisement