scorecardresearch
 

अवॉर्ड शो में हग करते दिखे रणबीर और कटरीना, आलिया ने दिया ये रिएक्शन

अभी तक ये माना जा रहा था कि कटरीना और रणबीर के बीच खास बातचीत नहीं है लेकिन अवॉर्ड्स शो में रणबीर और कटरीना एक दूसरे के साथ काफी सहज दिखे.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ सोर्स इंस्टाग्राम
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ सोर्स इंस्टाग्राम

साल 2016 में बॉलीवुड के कई फैंस को निराशा हुई थी जब कटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने अपना रिलेशनशिप खत्म करने का फैसला किया था. इसके बाद रणबीर ने कटरीना की बेहद खास दोस्त आलिया भट्ट को डेट करना शुरु किया था. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आलिया ने साफ किया था कि वे रणबीर कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं और आलिया को रणबीर पर क्रश है. इसी के बाद दोनों ने फिल्म ब्रहास्त्र में साथ काम करना शुरु किया था और दोनों इस फिल्म के सेट पर करीब आए थे. खबरें ये भी आईं थी कि कटरीना इस रिश्ते से खुश नहीं हैं  लेकिन बाद में आलिया और कटरीना ने साफ किया था कि रणबीर की वजह से उन दोनों की दोस्ती में कोई दरार नहीं आई है. हालांकि अभी तक ये माना जा रहा था कि कटरीना और रणबीर के बीच खास बातचीत नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Ranveer Singh and Katrina Kaif at #FilmfareAwards2019 #RanbirKapoor #Ranbir #AliaBhatt #RanveerSingh #katrinakaif #Bollywood

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

View this post on Instagram

[More Pictures] Ranbir Kapoor and Katrina Kaif meet at #FilmfareAwards2019 #RanbirKapoor #Ranbir #KatrinaKaif #Bollywood

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

View this post on Instagram

Ranbir Kapoor, Alia Bhatt and Deepika Padukone at #FilmfareAwards2019 #RanbirKapoor #Ranbir #AliaBhatt #DeepikaPadukone #FilmfareAwards #Bollywood

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

हालांकि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान रणबीर और कटरीना एक दूसरे के साथ सहज नज़र आए और दोनों ने एक दूसरे को हग भी किया. कटरीना और रणबीर के बीच कंफर्टेबल रिलेशनशिप देखकर आलिया भट्ट भी काफी खुश नज़र आईं. गौरतलब है कि कटरीना के साथ ही साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नज़र आए थे. दीपिका और रणबीर भी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं लेकिन दीपिका रणवीर की शादी होने के बाद से ही दोनों के बीच स्थितियां काफी सामान्य हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ ब्रहास्त्र में काम कर रहे हैं वही कटरीना सलमान खान के साथ फिल्म भारत में काम कर रही हैं. हाल ही में ब्रहास्त्र का फर्स्ट लुक जारी हुआ था वही फिल्म भारत का पहला टीज़र भी जारी हो चुका है. माना जा रहा है कि फिल्म भारत का ट्रेलर अप्रैल में रिलीज हो सकता है. फिल्म भारत में सलमान और कटरीना के अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement