scorecardresearch
 

परिणीति की लाइफ में हुई एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री, साथ बिता रहे समय!

परिणीति चोपड़ा ने 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उस समय खबरें आई थीं कि उनका और फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा का अफेयर है. हालांकि बाद में खबरें आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक बार फिर साथ हो गए हैं.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा, मनीष शर्मा
परिणीति चोपड़ा, मनीष शर्मा

परिणीति चोपड़ा ने 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उस समय खबरें आई थीं कि उनका और फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा का अफेयर है. हालांकि बाद में खबरें आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक बार फिर साथ हो गए हैं.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों का पैचअप हो गया है. उनको पिछले हफ्ते एक प्राइवेट पार्टी में साथ भी देखा गया था. वो साथ में काफी समय बिता रहे हैं.

गोलमाल के बाद केसरी में अक्षय के सामने दिखेंगी परिणीति

आपको बता दें कि 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल' के बाद परिणीति ने मनीष की एक और फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में भी काम किया था. मनीष से ब्रेकअप के बाद परिणीति का नाम एक असिस्टेंट डायरेक्टर से भी जुड़ चुका है.

Advertisement

सानिया से परिणीति की 'चेस्ट' बॉन्डिंग, मिर्जा की बायोपिक में आ सकती हैं नजर

फिल्मों की बात करें तो वो फिलहाल 'संदीप और पिंकी फरार' में काम कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर हैं. दोनों ने इसके पहले 'इश्कजादे' में भी काम किया था.

Advertisement
Advertisement