scorecardresearch
 

2.0 के लिए अक्षय कुमार नहीं, ये एक्टर था मेकर्स की पहली पसंद

रजनीकांत फिल्म में एक बार फिर से चिट्टी नाम के रोबोट और वैज्ञानिक वशीगरन का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
2.0 में अक्षय कुमार का लुक
2.0 में अक्षय कुमार का लुक

अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 इसी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार खूंखार विलेन के किरदार में होंगे और रजनीकांत रोबोट चिट्टी का किरदार निभाएंगे. 600 करोड़ के बजट से बन रही यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. फिल्म में अक्षय को जो लुक दिया गया है उसकी खूब चर्चा हो रही है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार निर्देशक शंकर की पहली पसंद नहीं थे. जी हां, कास्टिंग डायरेक्टर इस रोल के लिए पहले अरनॉल्ड को हायर करना चाहते थे. फिल्म से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंड के दौरान उन्होंने बताया कि इसके लिए अरनॉल्ड से बातचीत हो गई थी और तारीखें तक फिक्स कर ली गई थीं. हालांकि कुछ चीजें गड़बड़ हो गईं.

Advertisement

इसके बाद मेकर्स ने आपसी सहमति से अक्षय कुमार को यह रोल देने का फैसला किया. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यूट्यूब पर इसने धूम मचा दी है. अब फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. फिल्म को लेकर मेकर्स तकनीक, एक्शन, ग्राफिक्स, मेकअप और एडिटिंग तक हर मामले में कई पायदेन ऊपर गए हैं.

Advertisement
Advertisement